Rajpal Yadav Death Threat: सैफ अली खान पर अटैक के बाद अब इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर और कॉमेडियन्स को पाकिस्तान से जान से मारने की धमकियां मिली हैं। राजपाल यादव, सुगंध मिश्रा, रेमो डिसूजा और कपिल शर्मा को पाकिस्तान से धमकी भरे मेल मिले हैं। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और अब पाकिस्तान से धमकी भरे मेल को लेकर एक्ट-कॉमेडियन राजपाल यादव का पहला बयान सामने आया है, एक्टर का एक ऑडियो मैसेज सामने आया है, जिसमें उन्होंने इस बारे में बात की है।
यह भी पढ़ें: KBC 16: दिल्ली के किस गर्ल्स कॉलेज के चक्कर लगाते थे बिग बी? Amitabh Bachchan ने सुनाया रोचक किस्सा
राजपाल यादव का पहला बयान (Rajpal Yadav Death Threat)
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिलने के बाद एक्टर-कॉमेडियन राजपाल यादव ने एक ऑफिशियल बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्होंने पुलिस को मेल के बारे में जानकारी दे दी है। उन्होंने कहा, ‘सर मैंने अंबोली पुलिस स्टेशन और साइबर क्राइम को इन्फॉर्म कर दिया था, उसके बाद मैंने इस बारे में किसी से कोई चर्चा नहीं की।’
Mumbai: Regarding the threat email, Actor Rajpal Yadav says, “I have informed both the Amboli police station and the Cyber Crime department. After that, I haven’t discussed this matter with anyone as it’s not my job to speak about it, especially since I don’t have much… pic.twitter.com/B6EdlHpSHK
— IANS (@ians_india) January 23, 2025
ऑडियो मैसेज में क्या बोले राजपाल यादव
राजपाल यादव ने ऑडियो मैसेज में आगे कहा, ‘ ये मेरा काम भी नहीं है, इसके बारे में बोलना..जब मुझे कुछ पता ही नहीं है। मैं कलाकारी करता हूं और कलाकारी में कोशिश करता रहा हूं कि मैं अपने काम के ज़रिए हर उम्र के लोगों, युवा और बूढ़े, का मनोरंजन करने की कोशिश करता हूं। मैं इससे ज़्यादा कुछ नहीं कहना चाहता।’
सीनियर इंस्पेक्टर ने मीडिया को बताया
सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर सदाशिव ने मीडिया को बताया है, ‘पाकिस्तान से आए एक ईमेल में राजपाल यादव को कपिल शर्मा को जान से मारने की धमकी देने का मैसेज दिया गया है। ई-मेल में लिखा है कि कपिल शर्मा की हर हलचल पर नजर रखी जा रही है। मेल में पाकिस्तान का IP एड्रेस दर्ज है और इसके साथ सिद्धू मूसेवाला और बाबा सिद्दीकी की फोटोज अटैच की गई हैं। टेक्निकल एविडेंस जुटाकर जांच शुरू कर दी गई और राजपाल यादव का बयान भी दर्ज कर लिया गया है।’
#WATCH | Mumbai: On threat mail received by Actor Rajpal Yadav, Senior Police Inspector, Amboli Police Station Sadashiv Nikam says, “Team Rajpal Yadav received an email from Pakistan. The IP address is in Pakistan. They have introduced themselves as the members of Bishnoi gang.… pic.twitter.com/ZkFCz0iyut
— ANI (@ANI) January 23, 2025
यह भी पढ़ें: Kapil Sharma के बाद राजपाल यादव, रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा को पाकिस्तान से मिले