बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल और अक्षय कुमार की फिल्म एक-दूसरे का सामना कर रही हैं। ‘जाट’ और ‘केसरी चैप्टर 2’ के रिलीज के चौथे दिन किसने किसको कमाई के मामले में मात दी है, आइए जानते हैं। चलिए जानते हैं दोनों फिल्मों का चौथे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन….
जाट की रफ्तार कायम, 12वें दिन भी मजबूत पकड़
सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट को रिलीज हुए 12 दिन बीत गए हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से अपना दम दिखाया। 10 अप्रैल को रिलीज हुई इस एक्शन-ड्रामा फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में अच्छी कमाई की थी और अब दूसरे हफ्ते की शुरुआत में भी इसका कलेक्शन संतोषजनक बना हुआ है। सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने अपने 11वें दिन जहां लगभग 5 करोड़ रुपये की कमाई की थी, वहीं सोमवार यानी 12वें दिन जाट ने करीब 2 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 76 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।
‘केसरी चैप्टर 2’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 ने भले ही सिनेमाघरों में दस्तक दी हो, लेकिन जाट के प्रदर्शन पर इसका खास असर नहीं पड़ा। सोमवार को केसरी 2 ने लगभग 4.50 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह फिल्म ने चार दिनों में कुल 34 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
‘जाट’ की चौथे दिन की कमाई
सनी देओल की फिल्म को रिलीज हुए भले ही 12 दिन बीत गए हैं। लेकिन अगर चौथे दिन की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 14 करोड़ रुपये के कलेक्शन को अपने नाम किया था। वहीं अब अक्षय की फिल्म केसरी 2 को भी सिनेमाघरों में चार दिन बीत चुके हैं। इस फिल्म ने महज 4 करोड़ 50 लाख की कमाई ही अपने खाते में दर्ज कराई है। दोनों फिल्मों के कलेक्शन को देखते हुए सनी देओल की ‘जाट’ ने अपने चौथे दिन की कमाई से अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ को पछाड़ा है।
100 करोड़ क्लब के करीब पहुंची ‘जाट’
सनी देओल की फैन फॉलोइंग और रणदीप हुड्डा की दमदार अदाकारी जाट को बॉक्स ऑफिस पर लंबी रेस का घोड़ा बना रही है। मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर सकती है।
यह भी पढे़ं: सलमान खान की हीरोइन की ये क्या हुई हालात, चेहरे पर चुभोई सुइयां, चौंके फैंस