Wednesday, 23 April, 2025

---विज्ञापन---

बॉलीवुड की इन 5 फिल्मों में देखें आतंकवाद का खौफनाक चेहरा, एक तो रिलीज होने को तैयार

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हर कोई सदमे में है। आज हम आपको आतंकी हमलों पर बनी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं लिस्ट में कौन-कौन सी मूवीज शामिल हैं?

जम्मू कश्मीर के पहलगाम की घटना ने हर किसी को सदमे में ला दिया है। इस घटना में 26 बेगुनाह पर्यटकों ने अपनी जान गवां दी है। इससे पहले भी ऐसी आतंकी घटनाएं देखने को मिल चुकी हैं। वहीं इन घटनाओं पर बॉलीवुड में फिल्में भी बन चुकी हैं। आज हम आपको उन्हीं फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें आतंकवाद का खौफनाक चेहरा देखने को मिला है। वहीं एक मूवी तो हाल ही में रिलीज होने जा रही है। आइए आपको भी बताते हैं लिस्ट में कौन-कौन सी मूवीज शामिल हैं?

यह भी पढ़ें: चाइल्ड एक्ट्रेस Sophie Nyweide का निधन, बचपन से झेल रही थीं ट्रॉमा, परिवार ने बताया दर्दभरा सच

Article 370

यामी गौतम की इस मूवी में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद आतंकवाद पर पड़े प्रभाव के बारे में दिखाया गया है। वहीं मूवी में आतंकी घटनाओं को भी दिखाया गया है, जिसे देखकर आपका खून खौल जाएगा। इसे आदित्य सुहास जाम्भाले ने डायरेक्ट किया है। इसमें यामी के साथ-साथ अरुण गोविल भी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।

Uri: The Surgical Strike

विक्की कौशल की इस मूवी में उरी आतंकी हमले के बाद भारत ने जो सर्जिकल स्ट्राइक करके आतंकवाद का खात्मा किया था, उसके बारे में दिखाया गया है। उरी में साल 2016 में एक आतंकी हमला है जिसमें 16 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद सर्जिकल स्ट्राइक करके भारतीय जवानों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया था।

The Kashmir Files

अनुपम खेर की इस मूवी में दिखाया गया है कि कश्मीर से कश्मीरी पंडितों को कैसे निकाला गया था। मूवी में आतंकवाद का खौफनाक मंजर दिखाया गया है। इसमें कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्म के बारे में विस्तार से दिखाया गया है।

Hotel Mumbai

इस मूवी में साल 2008 में मुंबई के ताज होटल में हुए आतंकी हमले के बारे में दिखाया गया है। इसे एंथनी मारस ने डायरेक्ट किया है। वहीं कास्ट की बात करें तो मूवी में देव पटेल, अनुपम खेर और आर्मी हैमर मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।

Ground Zero

इमरान हाशमी स्टारर इस मूवी में साल 2001 में भारतीय संसद में हुए आतंकी हमले के बारे में दिखाया गया है। वहीं हमले के बाद आतंकी गाजी बाबा को पकड़ने के ऑपरेशन की कहानी दिखाई गई है। ये 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

यह भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले पर मोहनलाल का इमोशनल नोट, तो अनुपम खेर के छलके आंसू; क्या बोले सेलेब्स?

First published on: Apr 23, 2025 09:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.