Friday, 24 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

9-1-1: Nashville की एक्ट्रेस का 23 की उम्र में निधन, क्या है मौत का कारण?

Isabelle Tate: हॉलीवुड सीरीज 9-1-1: Nashville की फेमस एक्ट्रेस इसाबेल टेट (Isabelle Tate) का निधन हो गया है.

Isabelle Tate death
Isabelle Tate death

Isabelle Tate: हॉलीवुड से एक बुरी खबर सामने आई है, यहां यंग एक्ट्रेस इसाबेल टेट (Isabelle Tate) का निधन हो गया है. फेमस सीरीज 9-1-1: Nashville की फेमस इसाबेल टेट ने महज 23 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. एक्ट्रेस के परिवार की तरफ से एक पोस्ट शेयर कर इसाबेल टेट के निधन की जानकारी दी गई. इसके साथ ही परिवार ने बताया कि इसाबेल टेट की मौत एक बीमारी की वजह से हुई है. चलिए जानते हैं कि टेट फैमिली की तरफ से किए गए इस पोस्ट में क्या कुछ लिखा है?

23 साल की उम्र में निधन

9-1-1: Nashville की एक्ट्रेस के परिवार ने बताया कि रविवार को इसाबेल टेट का 23 साल की उम्र में निधन हो गया. इसाबेल टेट के परिवार में उनकी मां कैटरीना काजाकोस टेट, सौतेले पिता विष्णु जयमोहन, पिता जॉन डैनियल टेट और बहन डेनिएला टेट हैं. इसाबेल टेट का जन्म टेनेसी के नैशविले में फ्रैंकलिन फैमिली में हुआ. इसाबेल ने मिडिल टेनेसी स्टेट यूनिवर्सिटी से बिजनेस में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी. इसके बाद उन्होंने हॉलीवुड की तरफ रुख किया.

यह भी पढ़ें: Thamma ने तीसरे दिन कमाए इतने करोड़, जाने कैसा रहा Ek Deewane Ki Deewaniyat का कलेक्शन

वह कभी बहाने नहीं बनाती

इसाबेल टेट को हॉलीवुड की ‘9-1-1: Nashville’ के लिए कास्ट किया. इस सीरीज में उनके किरदार जुली ने उन्हें लोगों के बीच फेमस कर दिया. एक्ट्रेस के परिवार ने बताया कि इसाबेल टेट एक महत्वाकांक्षी एक्ट्रेस थीं जो दुनिया बदलना चाहती थीं. वह जोश से भरी हुई एक योद्धा थी. वह कभी भी काम को लेकर बहाने नहीं बनाती थी. वह जानवरों से भी बहुत प्यार करती थी.

क्या है मौत का कारण?

इस पोस्ट में इसाबेल टेट की मौत का कारण नहीं बताया गया है. इस पोस्ट में इसाबेल टेट की मौत का कारण नहीं बताया गया है. लेकिन साल 2022 में इसाबेल ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि 13 साल की उम्र में उन्हें न्यूरोमस्कुलर डिजीज का पता चला था. उन्होंने बताया कि इस बीमारी की वजह से समय के साथ उनके पैर की मांसपेशियों को कमजोर कर दिया. इसकी वजह से उन्हें कहीं आने-जाने के लिए व्हीलचेयर की मदद लेनी पड़ती थी. उन्होंने आगे लिखा था कि वो इस बीमारी से निपटने की कोशिश कर रही हैं. उन्हें सिर्फ इस बात से नफरत थी कि ये बीमारी न केवल उन्हें शारीरिक रूप से तोड़ रही थी, बल्कि वो उनकी आत्मा को भी तोड़ रही थी.

First published on: Oct 24, 2025 09:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.