Is Rashmika Mandanna Engaged?: बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार रश्मिका अपनी किसी फिल्म की वजह से नहीं बल्कि एक अफवाह के कारण चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं। अफवाह है कि एक्ट्रेस ने सगाई कर ली है। दरअसल, रश्मिका हाल ही में SIIMA अवॉर्ड के लिए दुबई गई थी। यहां वो हाथ की रिंग फिंगर में एक अंगूठी पहने हुए दिखाई दी। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर उनकी सगाई की अफवाह उड़ने लगी है। जिसमें उन्होंने कहा कि रश्मिका मंदाना ने विजय देवरकोंडा के साथ सगाई कर ली है। चलिए जानते हैं कि आखिर मामला क्या है?
लव रिलेशनशिप की अफवाह
न्यूयॉर्क में इंडिया डे परेड में रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा खुलेआम एक दूसरे के साथ हाथ में हाथ डाले हुए दिखाई दिए। इसके बाद से ही रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा के अफेयर की अफवाह उड़ने लगी। इसी बीच रश्मिका और विजय SIIMA अवॉर्ड शो में शामिल होने के लिए दुबई पहुंचे। जिसने उनके लव रिलेशनशिप की अफवाह को और हवा दे दी।
Srivalli on SIIMA duty!
— SIIMA (@siima) September 5, 2025
The gorgeous @iamRashmika arrives in style.
🗓 5th & 6th September
📍 Dubai Exhibition Centre, EXPO City
🎟 Book Now at https://t.co/gAde88p48g
Dubai Local Partner: #truckersuae#NEXASIIMA #SIIMAinDubai #Airtel #Swastiks #HonerHomes… pic.twitter.com/Ob0P7ejOaU
रश्मिका ने पहनी रिंग फिंगर में अंगूठी
इन अफवाहों के बीच रश्मिका ने दुबई में अवॉर्ड शो के दौरान अपनी नई एक्सेसरीज से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा, जिसकी कई सारी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें रश्मिका अपनी रिंग फिंगर में अंगूठी पहने हुए दिखाई दे रही हैं। इसकी वजह से अटकलें लगाई जा रही हैं कि विजय देवरकोंडा ने रश्मिका को शादी के लिए प्रपोज किया है। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि दोनों ने सगाई कर ली है।
यह भी पढ़ें: कीकू शारदा ने कृष्णा अभिषेक के साथ झगड़े पर तोड़ी चुप्पी, जानें क्या बोले कॉमेडियन
रश्मिका और विजय की जोड़ी
बता दें कि रश्मिका और विजय की जोड़ी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर दिखने वाली है। रश्मिका और विजय जल्द ही एक पीरियड ड्रामा में एक साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का नाम अभी तक रिवील नहीं हुआ, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म का नाम VD14 रखा गया है।