Wednesday, 11 December, 2024

---विज्ञापन---

Pushpa 2 में क्या सच में दिखे हार्दिक पंड्या के भाई? जानें वायरल तस्वीर की सच्चाई

Pushpa 2 Viral Photos: पुष्पा 2 में शेखावत के अलावा एक और विलेन है, जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। यह चर्चा तेज हो गई है कि वो कोई और नहीं बल्कि क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के बड़े भाई कुणाल पांड्या हैं। आइए बताते हैं कि क्या सच में कुणाल ने फिल्म में कैमियो किया है या नहीं।

Pushpa 2
Pushpa 2

Pushpa 2 Viral Photos: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का जादू पूरी दुनिया के सिर चढ़कर बोल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है और फिल्म के हर किरदार को लोगों का प्यार मिल रहा है। पुष्पा 2 में शेखावत के अलावा एक और विलेन है, जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। उस विलेन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं, जिसे बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि वो कोई और नहीं बल्कि क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के बड़े भाई कुणाल पांड्या हैं। चलिए देखते हैं कि इन खबरों में कितनी सच है और क्या सच में कुणाल ने पुष्पा 2 में काम किया है।

‘बुग्गा रेड्डी’ की तस्वीरें वायरल (Pushpa 2 Viral Photos)

साउथ फिल्मों के स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा-2’ में पुष्पाराज, श्रीवल्ली और शेखावत के किरदारों को तो लोगों का बहुत प्यार मिल रहा है। लेकिन इसके अलावा पुष्पा 2 के दूसरे विलेन ‘बुग्गा रेड्डी’ ने भी मूवी में जमकर तारीफें बटोरी हैं और उनका खतरनाक लुक सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है।

‘पुष्पा 2’ में कुणाल पांड्या ने किया कैमियो?

‘बुग्गा रेड्डी’ की तस्वीरें सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें कुणाल पांड्या समझ रहे हैं और बोल रहे हैं कि उन्होंने फिल्म में काफी अच्छा काम किया है। हार्दिक और कुणाल पांड्या दोनों भाई इंडियन क्रिकेट टीम के शानदार बल्लेबाज है। सच यह है कि कुणाल पांड्या ने पुष्पा 2 में कोई कैमियो नहीं है, सोशल मीडिया पर कई यूजर्स बोल रहे हैं कि ‘बुग्गा रेड्डी’ और कुणाल के लुक्स काफी मिलते-जुलते हैं। इस वजह से लोग ‘बुग्गा रेड्डी’ को कुणाल समझ रहे हैं।

कौन हैं रियल ‘बुग्गा रेड्डी’ ?

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 में इस बार जगपति बाबू और फहाद फासिल जैसे जाने-माने स्टार्स विलेन के रोल में नजर आए हैं, लेकिन इनके अलावा फिल्म में जिस विलेन ‘बुग्गा रेड्डी’ को लोग कुणाल पांड्या समझ रहे हैं, उस किरदार को असल में एक्टर तारक पोनप्पा ने निभाया है। तारक पोनप्पा ने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों को इंप्रेस कर दिया है और पुष्पा 2 द रूल में उनके रोल को बहुत सराहा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: कुवैत में जन्मीं, बोल्ड सीन्स से मचाई सनसनी, खूब कराए हॉट फोटोशूट, ये गुमनाम एक्ट्रेस कौन?

 

 

 

First published on: Dec 11, 2024 01:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.