Thursday, 9 January, 2025

---विज्ञापन---

‘प्लीज मेरे बच्चे को छोड़ दो…’ बाबिल के डिप्रेशन में जाने से भावुक हुईं Irrfan Khan की पत्नी

Babil Khan Depression: बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की पत्नी सुतापा ने अपने बेटे बाबिल के डिप्रेशन के बारे में बात की है। उन्होंने बताया है कि पिता इरफान खान के जाने से उसकी लाइफ में गहरा प्रभाव पड़ा है। आइए देखते हैं बाबिल के डिप्रेशन को लेकर उन्होंने और क्या बोला है।

Babil Khan Depression
Babil Khan Depression

Babil Khan Depression: बॉलीवुड के फेमस एक्टर इरफान खान भलें ही इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। लेकिन आज भी एक्टर के फैंस उन्हें काफी मिस करते हैं। साल 2020 में इरफान खान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। एक्टर के जाने के बाद उनका परिवार एकदम टूट गया था। इरफान खान का परिवार इस कदर टूटा जिसका दर्द आज तक भी वो झेल रहे हैं। इरफान खान की पत्नी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बात बताया है कि उनका बेटा बाबिल डिप्रेशन में है। उसको पिता के जाने का गहरा सदमा लगा है।

बाबिल पर एक्टिंग का है प्रेशर

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की पत्नी सुतापा ने मीडिया पोर्टल हिन्दुस्तान के साथ खास बातचीत के दौरान बाबिल के डिप्रेशन के बारे में बात की है। उन्होंने बताया है कि कैसे बाबिल पर उनके पिता की तरह एक्टिंग करने का दबाव बनाया जा रहा है। इरफान से उनके बेटे की तुलना की जा रही है। जबकि उनके जाने के दर्द से परिवार अभी तक नहीं उबर पाया है। सुतापा ने बताया, “बाबिल पे बहुत ज्यादा दबाव है और मुझे ये ठीक नहीं लगता।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Babil (@babil.i.k)

डिप्रेशन में है बाबिल

बाबिल की मां ने आगे बात करते हुए कहा, “इरफान खान पर कभी भी कोई दबाव नहीं था। यह सिर्फ काम के बारे में नहीं है, बल्कि पिता का खोना भी है, वो लगभग डिप्रेशन में है। उसपर ये तनाव और दबाव हमेशा बना रहता है। एक मां के रूप में मैं ये दर्द महसूस कर सकती हूं, कृपया मेरे बच्चे को छोड़ दो। वह बहुत नाजुक है और उसमें एक फाइटर स्पिरिट नहीं है।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Babil (@babil.i.k)

यह भी पढे़ं:  पहली बार ‘लाडले’ विवियन पर शिल्पा का टूटा ‘सब्र का बांध’, दोगले और झूठे इंसान पर भड़की एक्ट्रेस

बाबिल वर्कफ्रंट

इरफान खान के बेटे बाबिल की के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘काला’ से की थी इस फिल्म में तृप्ति डिमरी और स्वस्तिका मुखर्जी नजर आईं थीं।  इसके बाद उन्होंने ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ और ‘द रेलवे मैन’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है। बाबिल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द उमेश क्रॉनिकल्स’ में जल्द नजर आएंगे। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन लीड रोल में नजर आएंगे।

यह भी पढे़ं:  Bhavika Sharma कौन? बिग बॉस 18 के अविनाश मिश्रा रियल लाइफ में कर रहे हैं डेट

First published on: Dec 04, 2024 08:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.