PAWANDEEP RAJAN HEALTH UPDATE: टीवी शो इंडियन आइडल 12 का खिताब जीतने वाले सिंगर पनवदीप राजन का 5 मई को खतरनाक कार एक्सीडेंट हुआ था। इस हादसे में सिंगर बुरी तरह से चोटिल हुए हैं और उनका नोएडा के प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। पवनदीप राजन की सर्जरी हो चुकी है और फिलहाल उनकी तबीयत पहले से काफी बेहतर है। पवनदीप राजन से मिलने इस बीच उनका एक नन्हा फैन पहुंचा है, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई है और वायरल हो रही है।
यह भी पढ़ें: ‘वे आंसू याद रहेंगे…’ विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट संन्यास पर इमोशनल हुईं अनुष्का शर्मा
पवनदीप से मिला नन्हा फैन
पवनदीप राजन के इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की गई है, जो अस्पताल में ली गई है। इस फोटो में पवनदीप राजन के साथ एक बच्चा दिखाई दे रहा है, जो उनको अपने हाथों से कार्ड बनाकर दे रहा है। फोटो में सिंगर भी कार्ड लेते हुए स्माइल कर रहे हैं और कार्ड पर लिखा हुआ है, ‘डियर पवनदीप भैया गेट वेल सून…’
रिकवरी मोड पर हैं पवनदीप राजन
पवनदीप राजन की कुछ दिनों पहले ही सर्जरी हुई हैं और उनकी टीम ने एक बयान जारी कर बताया था कि अब सिंगर रिकवरी मोड पर हैं। पवनदीप राजन की इंस्टा स्टोरी पर उनकी एक और फोटो शेयर की गई है, जिसमें वो चेस खेलते दिखाई दे रहे हैं। उस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘रिकवरी मोड ऑन। आप सबके आशीर्वाद और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रियां।’
कब डिस्चार्ज होंगे पवनदीप राजन?
News24 से खास बातचीत में पवनदीप राजन का हेल्थ अपडेट शेयर करते हुए अस्पताल ने बताया कि फिलहाल सिंगर आर्थोपेडिक्स टीम की देखरेख में हैं और उनकी हालत पहले से बेहतर हो रही है। पवनदीप राजन की फिजियोथेरेपी भी शुरू हो गई है। वहीं, अस्पताल ने सिंगर के डिस्चार्ज पर बात करते हुए कहा कि अगर उनकी हालत में सुधार रहा, तो इस हफ्ते उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: मिस्ट्री मैन संग दिखीं प्रियंका चाहर चौधरी, वीडियो देख फैंस में मची खलबली!