Pawandeep Rajan Accident: सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के विनर पवनदीप राजन भयानक कार हादसे के बाद अस्पताल में भर्ती हैं। हादसे में सिंगर को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं अब सिंगर की बहन ज्योतिदीप राजन ने इस मामले पर पहली बार बात की है। ज्योति ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर फैंस से बड़ी अपील की है। आइए आपको भी बताते हैं सिंगर की बहन ने इंस्टा पर स्टोरी शेयर कर क्या कुछ कहा?
यह भी पढ़ें: Indian Idol 12 के पवनदीप राजन की अब कैसी है हालत? अस्पताल से आया ताजा हेल्थ अपडेट
इंस्टा पर स्टोरी की शेयर
पवनदीप के एक्सीडेंट से उनके फैंस के साथ-साथ परिवार के लोग भी काफी परेशान हैं। इसी बीच बहन ज्योति ने अपने इंस्टाग्राम पर हादसे से रिलेटेड एक स्टोरी शेयर की है। ज्योति ने इंस्टा पर एक भावुक नोट लिखा। साथ ही उन्होंने फैंस से खास डिमांड की है।
फैंस से क्या की अपील?
पवनदीप की बहन ने लिखा कि हमें आप सभी को बताते हुए दुख हो रहा है कि पवनदीप का भयानक एक्सीडेंट हुआ। अब वो अस्पताल में भर्ती हैं। हम सब आपसे अनुरोध कर रहे हैं कि कृपया अस्पताल से उनकी फोटोज और वीडियोज साझा ना करें। इससे परिवार और उनके करीबी दोस्तों को दुख पहुंच रहा है। सभी फैंस उनके स्वस्थ होने की प्रार्थना करें।
डॉक्टरों ने दिया हेल्थ अपडेट
अस्पताल में भर्ती पवनदीप का हेल्थ अपडेट भी सामने आ गया है। अस्पताल ने अपने बयान में कहा कि पवनदीप को कुछ दिन और अस्पताल में भर्ती रखा जाएगा। साथ ही उनकी कुछ सर्जरी भी होंगी। इसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। वहीं अभी उनकी हालत स्थिर है और डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है। उनकी दोनों टांगों में फ्रैक्चर आया है और सिर में भी गंभीर चोट आई है।
यह भी पढ़ें: Indian Idol 12 के पवनदीप राजन के हाथ-पैर पर मल्टीपल फ्रैक्चर, पिता ने दिया हेल्थ अपडेट