Patriotic Movies For Independence Day 2025: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल पिछले काफी वक्त से फिल्म ‘बार्डर 2’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। आप इस फिल्म को साल 2026 में देख पाएंगे लेकिन स्वतंत्रता दिवस 2025 के मौके पर हम आपके लिए कई ऐसी फिल्में लेकर आए हैं, जो आपको देशभक्ति के रंग में सराबोर कर देंगी। जाहिर है कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में देशभक्ति के रंग में रंगी अब तक कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। 15 अगस्त को आप इन फिल्मों के साथ आजादी के 79वें दिवस को एन्जॉय कर सकते हैं।
शेरशाह
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘शेरशाह’ साल 2021 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में एक्टर ने कारगिल युद्ध के वीर कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार प्ले किया है। वहीं कियारा ने उनकी मंगेतर डिंपल चीमा का किरदार प्ले किया है। इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
गोल्ड
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और मौनी रॉय स्टारर स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म ‘गोल्ड’ साल 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में भारत की आजादी के बाद 1948 के लंदन ओलंपिक में पहली बार गोल्ड मेडल जीतने की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में अक्षय ने हॉकी कोच तपन दास का किरदार प्ले किया है।
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
देशभक्ति के रंग में रंगी फिल्म की बात हो और इसमें विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ का नाम न आए ये भला कैसे हो सकता है। ये फिल्म कश्मीर के उरी में सैन्य अधिकारियों पर हुए हमले के जवाब में हुई भारत की कार्रवाई पर बनी है। इस ऑपरेशन को उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक का नाम दिया गया था। ये फिल्म जी5 पर मौजूद है।
स्काई फोर्स
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ इसी साल जनवरी, 2025 में रिलीज हुई थी जो प्राइम वीडियो पर मौजूद है। इस फिल्म की कहानी भारत-पाकिस्तान के 1965 में हुए एक युद्ध पर बेस्ड है, जिसमें भारत की ओर से पहली बार एयर स्ट्राइक की गई थी।
केसरी: चैप्टर 2
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘केसरी: चैप्टर 2’ इसी साल अप्रैल, 2025 में रिलीज हुई है। इस फिल्म में जलियांवाला बाग नरसंहार की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में अक्षय ने चेट्टूर शंकरन नायर का किरदार प्ले किया है। इसे आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: OTT Release: Saare Jahan Se Accha से Tehran तक, नेटफ्लिक्स-प्राइम पर रिलीज हुईं ये फिल्में-सीरीज