Ind vs Pak Final Match: एशिया कप 2025 का फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला आज शाम दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. पिछली बार भारत ने पाकिस्तान को काफी बुरी तरह से हराया था. लेकिन इस बार दोनों ही देशों की टीमें एशिया कप 2025 को जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस मैच को लेकर पूरे देश में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. भारत और पाकिस्तान के बीच ये मैच शुरू होने से पहले हम आपके लिए एक ऐसी सीरीज लेकर आए हैं, जिसमें आप भारत और पाकिस्तान के बीच हुए क्रिकेट मैच का पूरा सफर देख सकते हैं. चलिए आपको इस सीरीज के बारे में बताते हैं.
Ind vs. Pak के मैच पर बनी सीरीज
हम बात कर रहे हैं सीरीज ‘The Greatest Rivalry: India vs. Pakistan’ की. यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा और एक नॉन-फिक्शन डॉक्यूमेंट्री सीरीज है, जिसे इसी साल फरवरी में OTT पर रिलीज किया गया था. 3 एपिसोड वाली इस सीरीज में साल 1999 और 2008 के बीच खेले गए भारत और पाकिस्तान मैच पर खास फोकस किया गया है. ये वो दौर था जब भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें एक दूसरे को कांटे की टक्कर दिया करती थीं.
यह भी पढ़ें: ‘मेरे जेहन में बार-बार घूम रहे हैं…’ भगदड़ में 39 की मौत से भावुक हुए विजय थलापति, कही ये बात…
सीरीज में कौन-कौन होगा?
मेकर्स ने इस क्रिकेट डॉक्यूमेंट्री सीरीज के जरिए भारत और पाकिस्तान के बीच 1947 से चली आ रही दुश्मनी को दिखाया है. इस सीरीज में आपको सीनियर क्रिकेटर्स, जर्नलिस्ट और एक्सपर्ट के व्यूज के बारे में जानने को मिलेगा. इन्हीं लोगों के जरिए आपको क्रिकेट मैच और राजनीति के बीच का रिश्ता भी समझने को मिलेगा.
IMDb पर मिली इतनी रेटिंग
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए क्रिकेट मैच पर बेस्ड इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. IMDb पर इस सीरीज को 10 में से 6.4 की रेटिंग मिली है. 3 एपिसोड की सीरीज को आप 2 घंटे से कम समय में खत्म कर सकते हैं क्योंकि इसका एक एपिसोड 30 से 40 मिनट का है.