Imlie: स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल ‘इमली’ (Imlie) इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है, लेकिन इस बार किसी किसी अच्छी वजह से शो सुर्खियों में नहीं आया है। बल्कि सीरियल के सेट पर हादसा हो गया है, जिसमें लीड एक्टर घायल हो गए हैं। ‘इमली’ में लीप के बाद अद्रिजा रॉय और साई केतन राव लीड रोल में नजर आ रहे हैं और उन दोनों को दर्शक काफी पसंद भी कर रहे हैं। ऐसे में साई केतन राव (Sai Ketan Rao) के चोटिल होने की खबर से उनके तमाम फैंस परेशान हो गए हैं।
एक्शन सीन के दौरान लगी चोट
‘इमली’ में अगस्त्य का रोल निभाने वाले एक्टर साई केतन राव (Sai Ketan Rao) एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। अपने चोटिल होने की इंडिया फ़ोरम से बात करते हुए साई केतन राव ने खुद पुष्टि की है। एक्टर ने बताया कि वो आज सुबह शूटिंग के वक्त उन्हें चोट लग गई है। एक सीन में उन्हें जहां उन्हें चलती बस पर खड़ा होना था। उस दौरान उन्हें चोट लग गई है।
![](https://e24bollywood.com/wp-content/uploads/2024/04/sai-ketan-rao-story.jpg)
साई केतन राव की इंस्टा स्टोरी
कैसे हुआ हादसा
साई केतन राव ने कहा, ‘वो चलती बस पर खड़े थे और तभी पास में एक पेड़ से वो टकरा गए। पेड़ की चपेट में आने की वजह से ही उन्हें चोटें आई हैं। एक्टर के माथे के पास आंख के करीब चोटें आई हैं और उनके चेहरे पर भी कुछ खरोंचें लगी हैं। हादसे के तुंरत बाद ही प्रोडक्शन हाउस ने समय बर्बाद किए बिना एक्टर को फर्स्ट एड दिया। इस हादसे के बाद एक्टर ने थोड़ी देर बाद ही शूटिंग दोबारा शुरू कर दी थी।
इस किरदार से मिली पहचान
साई केतन राव (Sai Ketan Rao) टीवी के मोस्ट हैंडसम मुंडे में गिने जाते हैं, उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं। ‘इमली’ से पहले साई केतन राव को स्टार प्लस के ही सीरियल ‘मेहंदी है रचने वाली’ में राघव राव के किरदार ने खास पहचान दिलाई थी। इस सीरियल को लोगों ने खूब प्यार दिया था।