सैफ अली खान पर साल 2025 की शुरुआत में उनके घर में एक हिंसक हमला हुआ था। इस खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री हिल गई थी, क्योंकि एक्टर को काफी चोटें आई थीं। सैफ अली खान पर हुए अटैक के समय करीना और दोनों बच्चे घर पर ही मौजूद थे। उस समय काफी खबरें सामने आई थीं कि सैफ को उनके बेटे इब्राहिम और तैमूर हॉस्पिटल लेकर गए थे। हाल ही में सैफ के बड़े बेटे और एक्टर इब्राहिम अली खान ने इस भयानक और दर्दनाक अनुभव के बारे में बात की।
यह भी पढ़ें: Test से रिटायरमेंट के बीच यूं दिखे Virat-Anushka, इंटरनेट पर वीडियो वायरल
अटैक की रात कहां थे इब्राहिम अली खान
सैफ अली खान पर अटैक के बारे में बात करते हुए इब्राहिम अली खान ने ‘जीक्यू इंडिया’ को दिए इंटरव्यू में साफ किया है कि उनके पिता खुद हॉस्पिटल गए थे, वो अपने पिता के साथ मौजूद नहीं थे। एक्टर ने आगे कहा, मैं नाइट शिफ्ट की शूटिंग कर रहा था, उन्हें रात के करीबन 2:30 बजे चाकू मारा गया था और मुझे मॉर्निंग सुबह 5:30 बजे इसकी जानकारी मिली। मैं उस रात सोया नहीं था और इस बारे में सुनते ही उन्हें देखने के लिए दौड़ा था।’
सैफ की किस बात पर रोए थे इब्राहिम
इब्राहिम अली खान बोले, ‘वो सर्जरी के बाद ICU से बाहर आए ही थे,उन्होंने अपनी आंखे खोलीं, सारा से थोड़ी देर बात की और मेरे बारे में पूछा। मैं बहुत खुश था और मैंने कहा, ‘मैं यही हूं पापा।’इब्राहिम अली खान ने आगे बताया कि सैफ ने फिर उनसे कहा, अगर तुम वहां होते, तो तुम उस आदमी को पीटते। इस बात को सुनकर इब्राहिम रो पड़े और मेरे मन में सवाल आया कि काश में वहां होता। जब मुझे पता चला कि उनको चाकू मारा गया है, तो मेरे दिमाग में बुरे ख्याल आने लगे थे और ये बहुत डरावनी फीलिंग थी।
पिता के साथ रिश्ते में आया बदलाव
इब्राहिम ने इस दौरान यह भी रिवील किया है कि इस जानलेवा हमले के बाद उनके और सैफ अली खान के रिश्ते में भी बदलाव आया है। स्टारकिड ने बताया कि अब वो अपने पिता के ज्यादा करीब महसूस करते हैं। इब्राहिम ने कहा, जब आपकी फैमिली से किसी को मौत का सामना करना पड़ता है, तो आप उसे हल्के में नहीं लते हैं और आप फिर उस रिश्ते को ज्यादा तवज्जो देते हैं।
यह भी पढ़ें: जुड़वा बच्चों की मां बनीं एक्ट्रेस, 1 साल भी नहीं टिकी शादी, डिवोर्स से लूटी थीं लाइमलाइट