TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Huma Qureshi के भाई की हत्या, दिल्ली के निजामुद्दीन में मिला शव

Huma Qureshi Cousin Brother Murdered: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के घर से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ की हत्या हो गई है।

Huma Qureshi Cousin Brother Murdered: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के घर से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की हत्या हो गई है। दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में आसिफ कुरैशी का शव मिला है। बताया जा रहा है कि पार्किंग विवाद को लेकर उनकी हत्या की गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल आसिफ को अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

बाइक पार्क करने हत्या

इस मामले में पुलिस ने बताया कि यह घटना गुरुवार रात करीब 11 बजे निजामुद्दीन के जंगपुरा भोगल लेन में हुई है। पुलिस के मुताबिक, आसिफ की एक घर के गेट के पास बाइक पार्क करने को लेकर कुछ लोगों के साथ विवाद हुआ। इसके बाद आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया। हमले के बाद आसिफ को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

धारदार हथियार से हमला

घटना के बारे में बताते हुए आसिफ की पत्नी और रिश्तेदारों ने कहा कि आरोपियों ने मामूली बात को लेकर आसिफ पर बेरहमी से हमला कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पड़ोसियों ने उनके घर के बाहर मैन गेट पर बाइक खड़ी कर रखी थी, जिसे आसिफ ने हटाने को कहा था। इस पर उन लोगों ने बाइक हटाने के बजाय आसिफ को गालियां देना शुरू कर दिया, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। इसी बीच आरोपियों ने आसिफ पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया।

2 आरोपी गिरफ्तार

इसके बाद परिवार ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर 2 आरोपी गिरफ्तार कर लिए हैं। पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और आगे की जांच कर रही है।

First published on: Aug 08, 2025 07:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.