Urvashi Rautela In Dakku Maharaj: फिल्म इंडस्ट्री में हर साल सैकड़ों नए एक्ट्रेस और एक्ट्रेसेस अपनी किस्मत आजमाने आते हैं। बहुत कम ही ऐसे होते हैं जो अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो जाते हैं। वहीं, कुछ ऐसे भी स्टार्स हैं जो लंबे समय से इंडस्ट्री में हैं, लेकिन उनकी कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित नहीं हुई। ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं जिन्होंने हाल ही में सिर्फ 3 मिनट के लिए 3 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। आपने पहचाना कौन…
बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि
उर्वशी रौतेला ने सनी देओल के साथ बॉलीवुड डेब्यू हैं। यह एक्ट्रेस 10 सालों से इंडस्ट्री में हैं। लेकिन अब तक कोई बड़ी हिट फिल्म नहीं दे पाई हैं। बता दें कि उर्वशी रौतेला ने साल 2013 में फिल्म ‘सिंह साहब द ग्रेट’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में वह सनी देओल के साथ नजर आई थीं। तब उनकी उम्र मात्र 19 साल थी। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई और इसके बाद भी उर्वशी का करियर खास नहीं चल पाया। लेकिन उनकी खूबसूरती की आज भी लोग तारीफ करते हैं।
अब सिर्फ आइटम सॉन्ग और स्पेशल अपीयरेंस
उर्वशी रौतेला ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया हैं। लेकिन इनकी कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। एक्ट्रेस अब वह सिर्फ आइटम सॉन्ग या स्पेशल अपीयरेंस करती नजर आती हैं। हाल ही में उन्होंने तेलुगु फिल्म ‘डाकू महाराज’ में एक गाने पर परफॉर्म किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने इस परफॉर्मेंस के लिए सिर्फ 3 मिनट के लिए 3 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। एक्ट्रेस द्वारा ली गई ये फीस की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है।
View this post on Instagram
नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर बनाई पहचान
उर्वशी का बॉलीवुड करियर कुछ खास भले ही न रहा हो, लेकिन वह नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर काफी फेमस हैं। उन्होंने कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीते हैं और सोशल मीडिया पर भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर उनके 73 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
उर्वशी की टोटल नेटवर्थ
ईटी नाउ की एक रिपोर्ट के अनुसार, उर्वशी रौतेला की टोटल नेटवर्थ 236 करोड़ रुपये से ज्यादा है। वह कई ब्रांड्स का प्रमोशन भी करती हैं और अपनी ग्लैमरस लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं।
यह भी पढे़ं: Mere Husband Ki Biwi Review: तलाक के बाद अर्जुन की दो पत्नियां कैसे? रिव्यू बढ़ाएगा रहस्य
ऋषभ पंत संग अफेयर की चर्चा
उर्वशी रौतेला का नाम कई बार भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ जोड़ा गया है। हालांकि, ऋषभ ने इस पर कभी खुलकर बात नहीं की, लेकिन उर्वशी के कई सोशल मीडिया पोस्ट से दोनों के बीच अफेयर की अफवाहें उड़ती रहती हैं। बता दें कि फिल्मी करियर में सफलता न मिलने के बावजूद, उर्वशी रौतेला हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी उनकी फिल्मों से ज्यादा उनके महंगे परफॉर्मेंस चार्ज की चर्चा होती है। कभी उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरें आती हैं। अब देखना होगा कि क्या आने वाले समय में वह कोई बड़ी हिट फिल्म दे पाती हैं या नहीं।
यह भी पढे़ं: दीपिका, कैटरीना-कृति नहीं ये हैं बॉलीवुड की सबसे लंबी एक्ट्रेस, मेल एक्ट्रर्स को भी हाइट में देती हैं मात