Dhadak 2, Son of Sardaar 2, and Saiyaara Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर अहान पांडे की ‘सैयारा’ ने रिलीज के 15 दिन बाद भी मजबूत के साथ अपनी पकड़ बनाई हुई है। इस दौरान सिनेमाघरों में अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की ‘सन ऑफ सरदार 2’ और सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की ‘धड़क 2’ भी रिलीज हुई है। चलिए जानते हैं कि इन दो नई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ‘सैयारा’ को कितनी टक्कर दी?
‘सन ऑफ सरदार 2’ की ओपनिंग
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन उम्मीद से काफी बेहतर प्रदर्शन किया। फिल्म ने मात्र 6.21 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस ओपनिंग की। एक हिट फिल्म का सीक्वल होने के नाते ‘सन ऑफ सरदार 2’ से धमाकेदार शुरुआत की उम्मीद की जा रही थी, जिस पर वह खरी नहीं उतरी। लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड पर अच्छा प्रदर्शन करेगी।
#SonOfSardaar2 Review 🎬
⭐️½ (1.5/5)A sequel that fails to capture the charm of the original. The comedy feels outdated and loud rather than genuinely funny, making most scenes feel forced and cringeworthy. Despite a few decent moments, the film lacks depth, coherence, and… pic.twitter.com/YTdjjTnDD7
— Sagar Talkies (@SagarTalkies) August 1, 2025
‘धड़क 2’ का पहला दिन
दूसरी तरफ सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘धड़क 2’ का पहला दिन बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही निराशाजनक रहा। ‘धड़क 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन सिर्फ 2.94 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ‘धड़क 2’ भी एक हिट फिल्म की सीक्वल और एक हिट फिल्म की रीमेक है। हो सकता है कि फिल्म वर्ड-ऑफ-माउथ के जरिए आने वाले दिनों में अच्छी कमाई करे।
Night Occupancy: Son of Sardaar 2 Day 1: 40.27% (Hindi) (2D) #SonofSardaar2 link:https://t.co/pnHkPA7QpT
Saiyaara Day 15: 26.40% (Hindi) (2D) #Saiyaara link:https://t.co/BmeoCnlCmk
Dhadak 2 Day 1: 32.07% (Hindi) (2D) #Dhadak2 link:https://t.co/RB48YGtKz7
Kingdom Day 2:…
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) August 1, 2025
यह भी पढ़ें: Saiyaara ने का नया कमाल, आमिर-शाहरुख को पछाड़ आगे निकले अहान पांडे और अनीत
बॉक्स ऑफिस पर ‘सैयार’ की पकड़
वहीं, आहन पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ रिलीज के 15 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है। Sacnilk के अनुसार, फिल्म ने 15वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। ‘सैयारा’ के 15वें दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ की ओपनिंग को बराबर की टक्कर दे रहा है। ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल 284.75 करोड़ का बिजनेस किया है।