Housefull 5 Story Line: बॉलीवुड की सुपरहिट कॉमेडी फ्रैंचाइडजी का पांचवा पार्ट आने वाला है। अक्षय कुमार स्टारर ‘हाउसफुल 5’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। साजिद नाडियाडवाला अपने बैनर तले ‘हाउसफुल 5’ का निर्माण कर रहे हैं और इस फिल्म को बड़े लेवल पर बड़े बजट के साथ तैयार किया जा रहा है। मूवी की स्टारकास्ट तो पहले ही रिवील हो चुकी है और अब इस फिल्म की स्टोरी भी लीक हो गई है। आइए बताते हैं कि ‘हाउसफुल 5’ में मेकर्स क्या नया लेकर फैंस को हंसाने आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Guru Randhawa के टॉप 5 सॉन्ग से लेकर नेटवर्थ, गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप तक जानें सबकुछ
‘हाउसफुल 5’ पर बड़ा अपडेट (Housefull 5 Story Line)
‘हाउसफुल’ के अब तक 4 पार्ट्स आ चुके हैं और सभी को दर्शकों से खूब प्यार मिला है। अब इस हिट मूवी का पांचवा पार्ट आ रहा है, जो मल्टीस्टारर है। इस फिल्म के बजट से लेकर इसकी स्टोरी और प्लॉट पर बड़ी जानकारी सामने आई है, सुनकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ने वाली है। इस तरह की फिल्में देखना लोग काफी पसंद करते हैं और इसी वजह से ‘हाउसफुल 5’ के लिए यही स्टोरी लाइन चुनी गई है।
क्या होगी ‘हाउसफुल 5’ की कहानी
‘हाउसफुल 5’ की कहानी और प्लॉट क्या है, वो रिवील हो गया है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, ‘हाउसफुल 5’ एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म होने वाली है। फिल्म में एक बड़े क्रूज पर एक कत्ल हो जाता है और सभी एक्टर्स उस मर्डर केस के शक के घेरे में हैं। क्रूज पर 2 पुलिसवाले हैं, जो इस केस को सॉल्व करते दिखेंगे। अब असली कातिल कौन है, इसकी छानबीन के साथ-साथ दर्शकों को खूब सारे मजाक-मस्ती भरे सीन देखने को मिलने वाले हैं। यह मर्डर मिस्ट्री मस्ती के साथ सॉल्व होने वाली है, जो दर्शकों को हंसा-हंसाकर पेट में दर्द कर देगी।
फिल्म में नजर आएंगे ये 18 स्टार्स (Housefull 5 Story Line)
साजिद नाडियाडवाला ने हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, श्रेयस तलपड़े, फरदीन खान, निकेतन धीर, नाना पाटेकर, सोनम बाजवा, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, चित्रांगद सिंह, सौंदर्या, रंजीत, चंकी पांडे और जॉनी लीवर लीड रोल में दिखाई देंगे।
यह भी पढ़ें: Munawar Faruqui पर FIR दर्ज, क्या JioHotstar का Hafta Vasooli होगा बैन?