म्यूजिक प्रोड्यूसर और रैपर यो यो हनी सिंह ने एआर रहमान को खास अंदाज में सम्मान दिया है। उन्होंने रहमान के सम्मान में एक टैटू बनवाया और इसका वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इस वीडियो में हनी सिंह ने रहमान को ‘जीवित किंवदंती’ कहा और भारतीय संगीत में उनके योगदान के लिए सराहना जताई। उन्होंने बताया कि रहमान ने भारतीय संगीत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है और वो उनके काम से हमेशा इंस्पायर्ड रहे हैं। यह टैटू उनके लिए सम्मान और आभार की एक छोटी सी झलक है जो उन्होंने हमेशा के लिए सहेज ली है।
हनी सिंह ने बनवाया टैटू
हनी सिंह ने अपने दाहिने कंधे पर एआर रहमान का नाम गुदवाया और कहा कि यह टैटू उनके प्रति उनके प्यार और सम्मान का प्रतीक है। हनी ने कहा कि रहमान सर की वजह से ही उन्होंने संगीत की दुनिया में कदम रखा और हमेशा उनके संगीत से प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा, ‘मैं आपसे प्यार करता हूं सर, आपने मुझे म्यूजिक दिया, इसके लिए शुक्रिया।’
इस वीडियो को शेयर करते हुए हनी सिंह ने लिखा कि ‘मेरे प्यारे लिविंग लीजेंड @arrahman सर यह एक ही रात में मेरा तीसरा टैटू है और इसे मैंने आपके लिए बनवाया है। हनी पहले भी रहमान के साथ काम करने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं और भविष्य में उनके साथ एक ग्रैमी-विनिंग गाना बनाने की उम्मीद रखते हैं।
हनी सिंह का वर्कफ्रंट
हाल ही में हनी सिंह ने नरगिस फाखरी और इंटरनेशनल आर्टिस्ट ग्रिनी के साथ अपना नया म्यूजिक वीडियो ‘तेरी यादें’ रिलीज किया है, जो उनके एल्बम ‘ग्लोरी’ का हिस्सा है। इस एल्बम में 10 भाषाओं के गाने हैं और इसके जरिए उन्होंने म्यूजिक प्रोड्यूसर के रूप में वापसी की है। टैटू के जरिए हनी सिंह ने एक बार फिर एआर रहमान के लिए अपने प्यार और सम्मान को खुले दिल से दिखाया है।