Tuesday, 2 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Hollywood के मशहूर एक्टर का निधन, ऑस्कर के लिए हो चुके हैं नॉमिनेट

Graham Greene Death: हॉलीवुड के फेमस एक्टर ग्राहम ग्रीन अब हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है।

Graham Greene Death

Graham Greene Death: हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है। यहां इंडस्ट्री के फेमस एक्टर ग्राहम ग्रीन का निधन हो गया है। उन्होंने 1 सितंबर को टोरंटो के एक अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली है। ग्राहम ग्रीन के निधन की जानकारी उनके एजेंट ने दी; उन्होंने एक बयान जारी कर एक्टर के निधन की पुष्टि की। एजेंट ने बताया कि ग्राहम ग्रीन काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे; बीमारी से लड़ते हुए उन्होंने 73 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है।

एजेंट ने दी निधन की जानकारी

ऑस्कर नॉमिनेटेड एक्टर ग्रीन के एजेंट ने उनके निधन की जानकारी देते हुए अपने बयान में लिखा, ‘ग्राहम ग्रीन एक ऐसे व्यक्ति थे, जिनकी नैतिकता, आचरण और चरित्र की महानता हमेशा याद रखी जाएगी। जिंदगी में उनकी कमी हमेशा खलेगी। आखिरकार आप इस जिंदगी से आजाद हो गए। अब स्वर्ग के द्वार पर आपको सुसान स्मिथ मिलेंगी।’ बता दें कि स्मिथ ग्रीन की काफी लंबे समय तक एजेंट रहीं थीं, लेकिन साल 2013 में उनका निधन हो गया। हालांकि, यह नहीं बताया गया है कि ग्रीन किस बीमारी से पीड़ित थे।

कौन थे ग्राहम ग्रीन?

ग्राहम ग्रीन एक कनाडाई एक्टर थे, जिन्होंने 40 साल तक हॉलीवुड की अलग-अलग फिल्मों में काम किया है। ग्रीन का जन्म 22 जून 1952 को सिक्स नेशंस रिजर्व के ओह्स्वेकेन में हुआ था। उन्होंने 1970 में कनाडाई और इंग्लिश थिएटर से अपने एक्टिंग की शुरुआत की है, लेकिन लोगों के बीच उन्हें पहचान 1979 में कनाडा की टीवी सीरीज ‘द ग्रेट डिटेक्टिव’ से मिली। साल 1983 में आई फिल्म ‘रनिंग ब्रेव’ से हॉलीवुड में एंट्री की। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा और देखते ही देखते हॉलीवुड में एक बड़ा नाम बन गए।

यह भी पढ़ें: चौथे दिन धड़ाम से गिरी Param Sundari की कमाई, जानें Day 4 का कलेक्शन

ग्राहम ग्रीन का करियर

ग्राहम ग्रीन ने कई हिट हॉलीवुड फिल्मों और ड्रामा में काम किया है। इसमें ‘डाई हार्ड विद ए वेंजेंस’, ‘द ग्रीन माइल’, ‘द ट्वाइलाइट सागा: न्यू मून’, ‘मोलीज गेम’ और वेस्टर्न ड्रामा ‘डांसिंग विद द वुल्व्स’ शामिल है। ‘डांसिंग विद द वुल्व्स’ के लिए ही उन्हें ऑस्कर में नॉमिनेट किया गया था।

First published on: Sep 02, 2025 08:21 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.