Gil Gerard Passes Away: हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक बहुत ही बुरी खबर सामने आई है. यहां इंडस्ट्री के फेमस और दिग्गज एक्टर गिल जेरार्ड (Gil Gerard) का निधन हो गया है. ‘बक रोजर्स’ जैसी सीरीज और ‘रेप्टिसॉरस’ जैसी फिल्म देने वाले गिल जेरार्ड ने 82 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली. एक्टर के निधन की जानकारी उनकी पत्नी जेनेट ने फैंस और मीडिया को दी है. उन्होंने बताया कि गिल जेरार्ड पिछले कुछ समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. यही बीमारी उनके मौत की वजह भी बनी. गिल जेरार्ड के निधन से पूरी हॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक का माहौल है.
गिल जेरार्ड के निधन की जानकारी
एक्टर गिल जेरार्ड के निधन की जानकारी देते हुए उनकी पत्नी जेनेट ने फेसबुक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, ‘आज सुबह गिल, मेरे लाइफ पार्टनर गिल जेरार्ड कैंसर से लड़ते हुए जिंदगी की जंग हार गए हैं. जब हमें कुछ गड़बड़ महसूस हुई तब से लेकर आज सुबह उनके निधन तक कुछ ही दिन बीते. उनके साथ बिताए गए साल चाहे जितने भी हों, वो कम ही रहेंगे. अपने प्यार करने को थामे रखा और उनसे दिल खोलकर प्यार किया.’
Gil Gerard has died at 82.
— The Sting (@TheStingisBack) December 17, 2025
Can't tell you how much I loved 'Buck Rogers in the 25th Century'. Gil was one of the coolest guys in space, and watching Buck is a cherished childhood memory, Erin and Pamela also helped. "Biddy Biddy Biddy, RIP Gil.'pic.twitter.com/e2RXC3ynPj
गिल जेरार्ड का आखिरी मैसेज
इसके अलावा गिल जेरार्ड के भी ऑफिशियल फेसबुक हैंडल पर एक पोस्ट शेयर हुआ है, जिसमें एक्टर गिल जेरार्ड का अपने फैंस के नाम एक खास मैसेज है. इसमें लिखा है, ‘अगर आप इसे पढ़ रहे हैं, तो जेनेट ने इसे मेरी इच्छा के अनुसार पोस्ट कर दिया है. मेरी लाइफ एक अमेजिंग जर्नी रही है. मुझे मिलने वाले मौके, अब तक मैं जिन लोगों से मैं मिला, उन्हें जो प्यार दिया, और वो मुझे वापस भी मिला. मेरी यात्रा मुझे अर्कांसस से न्यूयॉर्क, फिर लॉस एंजिल्स और आखिर में नॉर्थ जॉर्जिया में मेरे घर तक ले आई. यहां मैं अपनी पत्नी जेनेट के साथ 18 साल से रह रहा था. जल्द ही ब्रह्मांड में कहीं फिर मिलेंगे.’
यह भी पढ़ें: ‘मैं हाथ जोड़कर सभी…’, गुस्से में लाल हुईं Sreeleela, AI से बनी फर्जी फोटो देख भड़की एक्ट्रेस
गिल जेरार्ड का करियर
वैरायटी के अनुसार, गिल जेरार्ड का जन्म 1943 में हुआ था. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी एड्स से की थी. उन्होंने करीब 400 एड्स में काम किया था. इसके बाद उन्होंने साल 1971 में आई टीवी सीरीज ‘सम ऑफ सब फ्रैंड्स आर…’ में काम किया. लेकिन उन्हें पहचान साल 1979 में आई टीवी सीरीज ‘बक रोजर्स’ से मिली.