Esha Deol Reveals Dharmendra’s Big Secret: बॉलीवुड की हिट पॉपुलर कपल धर्मेंद्र और हेमा मालिनी को फैंस साथ में देखना बहुत पसंद करते हैं. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के प्यार भरे कई किस्से इंटरनेट और फैंस के बीच मशहूर हैं. धर्मेंद्र और हेमा को लेकर ऐसा ही एक और किस्सा सामने आया है, जिसके बारे में उनकी बेटी ईशा देओल ने बताया है। इसके साथ ही ईशा देओल ने पिता धर्मेंद्र से जुड़ा एक सीक्रेट भी रिवील किया है. बेटी ईशा देओल ने बताया कि दूसरी शादी के बाद धर्मेंद्र ने नॉनवेज खाना छोड़ दिया था क्योंकि उनकी मां हेमा मालिनी को नॉनवेज की स्मेल बर्दाश्त नहीं थी. चलिए जानते हैं ईशा देओल ने क्या कुछ कहा है.
शादी के बाद धर्मेंद्र बन गए थे वेजिटेरियन
टाइम्स ऑफ इंडिया के एक इंटरव्यू में ईशा ने धर्मेंद्र की फूड हैबिट के बारे में बात करते हुए कहा कि उनकी मां हेमा मालिनी एक साउथ इंडियन हैं, वहीं उनके पिता धर्मेंद्र एक पंजाबी हैं। दोनों का खान-पान एक-दूसरे से काफी अलग है। इसलिए हेमा मालिनी से शादी के बाद धर्मेंद्र ने खान-पान बदल लिया और वेजिटेरियन बन गए। हालांकि, धर्मेंद्र को नॉन-वेज फूड बहुत ही ज्यादा पसंद है, लेकिन उन्होंने हेमा मालिनी की पसंद का सम्मान करते हुए यह फैसला किया.
यह भी पढ़ें: Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 6: 100 करोड़ के क्लब में पहुंची अक्षय-अरशद की फिल्म, जानें 6वें दिन का कलेक्शन
हेमा को स्मेल नॉन-वेज बर्दाश्त नहीं
इंटरव्यू में ईशा ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि पापा को नॉन-वेज खाना बहुत पसंद है, लेकिन जब वो मां हेमा के साथ होते हैं तो शुद्ध शाकाहारी होते हैं. ईशा ने आगे बताया कि जब भी धर्मेंद्र ट्रेवल कर रहे होते हैं तब वो नॉन-वेज खाते हुए दिखाई देते हैं. अगर वो नॉन-वेज घर आते हैं तो उन्हें दूसरे कमरे में जाना पड़ता है क्योंकि उनकी मां को नॉन-वेज खाने की स्मेल बर्दाश्त नहीं हैं.
साउथ इंडियन फूड खाकर बड़ी
इस दौरान ईशा ने बताया कि वो अपने घर में साउथ इंडियन फूड खाकर बड़ी हुई हैं. उनके डाइट में इडली, सांभर, डोसा-चटनी और दही चावल शामिल है, जो उन्हें बहुत पसंद है. ईशा ने कहा कि उनकी मां हेमा कुक हफ्ते में कम से कम 3 बार इडली, सांभर और चटनी बनाने को कहती थी. रोज-रोज यही खाते-खाते उन्हें ये पसंद आने लगा.