Actress Birthday Special: बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स हैं, जो कभी हीरो नहीं बन पाते, लेकिन उनकी मौजूदगी की वजह से फिल्म में जान पड़ जाती है. कई बार इन एक्टर की पॉपुलैरिटी मैन स्क्रिम हीरो से ज्यादा होती है. ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं, जिसने पैदल अपने परिवार के साथ म्यांमार (बर्मा) से भारत तक सफर किया. यहां आकर फिल्मों में काम करना शुरू किया और सफलता हासिल की. इस एक्ट्रेस का सलमान खान के साथ भी खास रिश्ता है. हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं उनका नाम हेलेन है.
पैदल तय किया था म्यांमार से भारत तक का सफर
हेलेन का जन्म 21 नवंबर 1938 को बर्मा के रंगून में हुआ था. उनका पूरा नाम हेलेन एन रिचर्डसन है. हेलेन के पिता, जॉर्ज डेस्मियर, की सेकेंड वर्ल्ड वॉर के दौरान मृत्यु हो गई थी. साल 1943 में जब जापान बर्मा पर कब्जा कर रहा था, तब इससे बचने के लिए उनका परिवार अपने साथियों के साथ पैदल ही भारत के लिए निकल पड़ा. कई दिनों तक पैदल चलने के बाद वे असम के डिब्रूगढ़ पहुंचे.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘तू अपने पापा जैसी दिखती है…’, मालती के ये कहने पर भड़की फरहाना और दे डाली ये वॉर्निंग
‘हावड़ा ब्रिज’ ने बदली किस्मत
इसके बाद हेलन का परिवार असम से कोलकाता आ गया. यहां एक्ट्रेस कुक्कू ने हेलन को साल 1951 में आई फिल्म ‘शबिस्तान’ में डांसर का काम दिया, जो लोगों को काफी पसंद आया. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में बतौर डांसर काम किया. इसके बाद 1958 में हेलन को अपने करियर का बड़ा ब्रेक मिला. फिल्म ‘हावड़ा ब्रिज’ में उन्होंने पॉपुलर सॉन्ग ‘मेरा नाम चिन चिन चू’ पर डांस किया, जिसने उन्हें पूरे देश में फेमस कर दिया. इसके बाद हेलन ने अपने 70 साल के करियर में 500 से अधिक फिल्मों में काम किया.
सलमान संग है खास रिश्ता
हेलेन ने साल 1957 में खुद से 27 साल बड़े डायरेक्टर प्रेम नारायण अरोड़ा से शादी की थी, लेकिन साल 1974 में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद हेलेन ने साल 1981 में बॉलीवुड के फेमस राइटर सलीम खान से शादी कर ली, जो पहले से ही शादीशुदा थे और चार बच्चों के पिता थे. हेलेन का अपने सौतेले बच्चों सलमान खान, अरबाज खान और सोहिल खान के साथ बहुत ही खास बॉन्ड है.