Hari Hara Veera Mallu OTT Release: तेलुगु सिनेमा के पावर स्टार पवन कल्याण की फिल्म ‘हरि हरा वीरा मल्लू’ ओटीटी पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर नए वर्जन के साथ रिलीज किया गया है। दरअसल, ओटीटी पर फिल्म के क्लाइमैक्स को पूरी तरह बदल दिया गया है। इसके अलावा, पूरी फिल्म के अलग-अलग सीन्स पर भी कैंची चलाई गई है। वहीं कुछ सीन्स को एडिट कर करके छोटा किया गया है। चलिए जानते हैं कि फिल्म में कहां-कहां और क्यों कैंची चलाई गई है।
बेहतर किया गया VFX
पवन कल्याण की एक्शन-एडवेंचर फिल्म ‘हरि हरा वीरा मल्लू’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। इसके बाद फिल्म को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया, जिसके बाद से ही ये फिल्म ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है। हालांकि, मेकर्स ने फिल्म की टाइमिंग को कम करके ओटीटी पर रिलीज किया है। मेकर्स ने फिल्म के अंदर से उन सीन्स के वीएफएक्स को बेहतर किया है, जिन पर ऑडियंस ने सवाल खड़े किए थे। इसमें पवन कल्याण के घुड़सवारी वाला सीन और उनके तीर-कमान चलाने वाले सीन शामिल हैं।
there's a new Robinhood in town – Hari Hara Veera Mallu is the name 😎#HariHaraVeeraMalluOnPrime, Watch Now: https://t.co/oWMJsCnVlR
— prime video IN (@PrimeVideoIN) August 19, 2025
Powerstar @PawanKalyan @AMRathnamOfl @thedeol #SatyaRaj @AgerwalNidhhi @amjothikrishna @mmkeeravaani @ADayakarRao2 @Manojdft @Cinemainmygenes… pic.twitter.com/TBD79jTW5g
क्लाइमैक्स में आया ट्विस्ट
इसके अलावा, मेकर्स ने ओटीटी पर फिल्म का क्लाइमैक्स भी बदल दिया है। सिनेमाघर में जहां इस फिल्म का अंत चक्रवात वाले सीन और बॉबी देओल के ‘आंधी वाचेसिंधी’ डायलॉग सीन्स के साथ हुआ था, वहीं ओटीटी पर इस फिल्म का एंड पूरी तरह से बदल दिया गया है। ओटीटी पर रिलीज की गई फिल्म में क्लाइमैक्स के अंदर से चक्रवात वाला सीन हटा दिया गया है। इसके अलावा, बॉबी देओल के सीन्स को कम किया गया। मालूम हो कि फिल्म के क्लाइमैक्स को लेकर ऑडियंस ने कहा था कि इसे बिना वजह लंबा खींचा गया।
यह भी पढ़ें: ‘मैं चीख-चीख कर रो रही थीं…’ धनश्री ने बताया चहल से तलाक लेते हुए कोर्ट में क्या हुआ
इतनी छोटी हो गई फिल्म
ओटीटी पर रिलीज करने के लिए ‘हरि हरा वीरा मल्लू’ को 15 मिनट छोटा किया गया है। अब इस फिल्म की नई टाइमिंग 2 घंटे 30 मिनट की हो गई है। फिल्म में पवन कल्याण और बॉबी देओल के अलावा निधि अग्रवाल, सुनील, रघु बाबू, सचिन खेडेकर और वेनेला किशोर भी अहम किरदार निभाते नजर हैं।