Sunday, 14 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Hari Hara Veera Mallu इस OTT पर हुई रिलीज, क्लाइमैक्स में लगा ट्विस्ट का तड़का

Hari Hara Veera Mallu OTT Release: पवन कल्याण की नई फिल्म ‘हरि हरा वीरा मल्लू’ सिनेमाघरों से उतरने के बाद अब ओटीटी पर रिलीज हो गई है। इस एक्शन-एडवेंचर को प्राइम वीडियो पर एक अलग क्लाइमैक्स के साथ रिलीज किया गया है।

Hari Hara Veera Mallu OTT Release

Hari Hara Veera Mallu OTT Release: तेलुगु सिनेमा के पावर स्टार पवन कल्याण की फिल्म ‘हरि हरा वीरा मल्लू’ ओटीटी पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर नए वर्जन के साथ रिलीज किया गया है। दरअसल, ओटीटी पर फिल्म के क्लाइमैक्स को पूरी तरह बदल दिया गया है। इसके अलावा, पूरी फिल्म के अलग-अलग सीन्स पर भी कैंची चलाई गई है। वहीं कुछ सीन्स को एडिट कर करके छोटा किया गया है। चलिए जानते हैं कि फिल्म में कहां-कहां और क्यों कैंची चलाई गई है।

बेहतर किया गया VFX

पवन कल्याण की एक्शन-एडवेंचर फिल्म ‘हरि हरा वीरा मल्लू’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। इसके बाद फिल्म को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया, जिसके बाद से ही ये फिल्म ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है। हालांकि, मेकर्स ने फिल्म की टाइमिंग को कम करके ओटीटी पर रिलीज किया है। मेकर्स ने फिल्म के अंदर से उन सीन्स के वीएफएक्स को बेहतर किया है, जिन पर ऑडियंस ने सवाल खड़े किए थे। इसमें पवन कल्याण के घुड़सवारी वाला सीन और उनके तीर-कमान चलाने वाले सीन शामिल हैं।

क्लाइमैक्स में आया ट्विस्ट

इसके अलावा, मेकर्स ने ओटीटी पर फिल्म का क्लाइमैक्स भी बदल दिया है। सिनेमाघर में जहां इस फिल्म का अंत चक्रवात वाले सीन और बॉबी देओल के ‘आंधी वाचेसिंधी’ डायलॉग सीन्स के साथ हुआ था, वहीं ओटीटी पर इस फिल्म का एंड पूरी तरह से बदल दिया गया है। ओटीटी पर रिलीज की गई फिल्म में क्लाइमैक्स के अंदर से चक्रवात वाला सीन हटा दिया गया है। इसके अलावा, बॉबी देओल के सीन्स को कम किया गया। मालूम हो कि फिल्म के क्लाइमैक्स को लेकर ऑडियंस ने कहा था कि इसे बिना वजह लंबा खींचा गया।

यह भी पढ़ें: ‘मैं चीख-चीख कर रो रही थीं…’ धनश्री ने बताया चहल से तलाक लेते हुए कोर्ट में क्या हुआ

इतनी छोटी हो गई फिल्म

ओटीटी पर रिलीज करने के लिए ‘हरि हरा वीरा मल्लू’ को 15 मिनट छोटा किया गया है। अब इस फिल्म की नई टाइमिंग 2 घंटे 30 मिनट की हो गई है। फिल्म में पवन कल्याण और बॉबी देओल के अलावा निधि अग्रवाल, सुनील, रघु बाबू, सचिन खेडेकर और वेनेला किशोर भी अहम किरदार निभाते नजर हैं।

First published on: Aug 20, 2025 12:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.