Sunday, 23 February, 2025
Trendingmahakumbh 2025

---विज्ञापन---

हादसे का शिकार हुए Guru Randhawa, अस्पताल के बेड से शेयर की फोटो

Guru Randhawa Accident: फेमस पंजाबी गुरु रंधावा के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। उन्होंने अपने इस्टाग्रांम पर अस्पताल के बेड पर लेटेने के दौरान की फोटो शेयर की है। इसके साथ उन्होंने बेहद इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया है।

Guru Randhawa Accident
Guru Randhawa Accident

Guru Randhawa Accident: मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर गुरु रंधावा के फैंस के लिए एक चिंताजनक खबर सामने आई है। हाल ही में वह एक हादसे का शिकार हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बात की जानकारी खुद गुरु रंधावा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी। उन्होंने अस्पताल के बेड से एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह इलाज कराते हुए और सिर पर पट्टी बाधें हुए नजर आ रहे हैं।

पहली बार किया स्टंट, पहली बार लगी चोट

गुरु रंधावा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शौंकी सरदार’ की शूटिंग में काफी बिजी चल रहे हैं। इसी दौरान एक एक्शन सीन करते हुए उन्हें चोट लग गई। उन्होंने अपनी पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “मेरा पहला स्टंट, मेरी पहली चोट, लेकिन मेरी भावना बरकरार है।” यह उनके लिए एक नया अनुभव था, क्योंकि वह पहली बार एक्शन सीन कर रहे थे। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने दर्शकों के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं और जल्द ही वापसी करेंगे।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Guru Randhawa (@gururandhawa)

 

सिंगर का इमोशल पोस्ट हो रहा वायरल

गुरु रंधावा ने अस्पताल के बेड से सिर्फ अपनी फोटो ही नहीं शेयर की है। बल्कि उनके इमोशनल पोस्ट को पढ़कर उनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं। उन्होंने लिखा कि ‘शौंकी सरदार’ के सेट पर एक्शन सीन काफी मुश्किल थे, लेकिन वह अपने दर्शकों के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं। उनकी इस पोस्ट पर लाखों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं। साथ ही उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

फैंस ने की जल्द ठीक होने की प्रार्थना

गुरु रंधावा की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस के कमेंट की बाढ़ आ गई है। लोग उनकी हिम्मत की सराहना कर रहे हैं और उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “गुरु भाई, आप जल्दी ठीक हो जाओ। हम आपकी फिल्म देखने का इंतजार कर रहे हैं।” वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, “आपकी मेहनत को सलाम, लेकिन अपना ख्याल रखें।”

फिल्म शौंकी सरदार के सेट पर हुआ हादसा

गुरु रंधावा की डेब्यू फिल्म ‘शौंकी सरदार’ पहले से ही सुर्खियों में बनी हुई है। यह फिल्म एक्शन और ड्रामा से भरपूर होने वाली है। इसमें गुरु रंधावा अपनी दमदार भूमिका निभाते नजर आएंगे। अब उनके एक्सीडेंट की खबर ने फिल्म को लेकर फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है। फिलहाल, गुरु रंधावा की तबीयत को लेकर कोई और अपडेट नहीं आया है। लेकिन उनके चाहने वाले बेसब्री से उनके जल्द ठीक होने और फिर से सेट पर लौटने का इंतजार कर रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें:  Dhanashree-Chahal Divorce: तलाक की खबरों के बीच किया इमोशनल पोस्ट, लिखा- मैं तुम्हें बहुत मिस…

First published on: Feb 23, 2025 11:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.