Friday, 27 December, 2024

---विज्ञापन---

तारक मेहता..के पुराने ‘सोढ़ी’ ने वापस मांगा रोल, 25 दिन के लिए गायब हो गए थे गुरचरण सिंह

Gurcharan Singh: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के रोशन सिंह सोढ़ी उर्फ गुरुचरण सिंह इन दिनों खबरों में छाए हुए हैं, इस बार उन्हें लेकर खबर आ रही है कि एक्टर ने असित मोदी से गुजारिश की है कि उसे शो में ले लिया जाए और बलविंदर सिंह को शो से बाहर कर दिया जाए...

Gurcharan Singh
इमेज क्रेडिट: Google

Gurcharan Singh: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के रोशन सिंह सोढ़ी (Roshan Singh Sodhi) उर्फ गुरुचरण सिंह (Gurcharan Singh) पिछले कई दिनों से सुर्खियों में छाए हुए हैं। हाल ही में उन्हें लेकर खबर आ रही है कि वो TMKOC प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी (Asit Kumar Modi) से गुजारिश की है कि उसे फिर से शो में वापस ले लिया जाए। उन्होंने हाल में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभा रहे बलविंदर सिंह के लिए भी कुछ ऐसा कहा है जो हैरान कर देने वाला है। अब वो फिर से शो में वापस आएंगे या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन ये तो तय है कि इन दिनों उनका समय खराब ही चल रहा है।

गुरुचरण ने शो में वापसी के लिए मेकर्स से की गुजारिश

खबरें आ रही हैं कि इन दिनों काम के लिए मोहताज हो रहे गुरचरण सिंह ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स के काम की गुजारिश की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुचरण ने शो के निर्माताओं से गुजारिश की है कि हाल में सोढ़ी का रोल अदा कर रहे बलविंदर सिंह को शो से बाहर कर उसे वापस शो में ले लिया जाए। मिली जानकारी के अनुसार गुरुचरण सिंह हाल ही में असित मोदी से मिले और उनसे रिक्वेस्ट की कि उन्हें शो में वापस ले लिया जाए।

यह भी पढ़ें: टॉप मशहूर सेलिब्रेटी हुई Revenge Porn की शिकार

क्या अब शो में दिखाई देंगे गुरचरण सिंह

अब लोगों के दिमाग में ये सवाल चल रहा है कि क्या तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक बार फिर से गुरुचरण सिंह नजर आएंगे? करीबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरचरण सिंह को असित मोदी ने साफ मना कर दिया है कि वो बलविंदर सिंह को शो से बाहर नहीं निकाल सकते। उनके पास कोई ऐसा ठोस कारण नहीं है जो बलविंदर को बाहर निकाला जा सके। ऐसे में एक बार फिर से गुरुचरण को निराशा हाथ लगी।

25 दिन के लिए गायब हो गए थे सोढ़ी

जानकारी के लिए बता दें कि गुरुचरण सिंह जिन्होंने 2020 से पहले तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोढ़ी का रोल निभाया था। हालांकि बाद में उन्हें शो से बाहर कर दिया गया, काम के अभाव में उनके ऊपर लाखों का कर्जा हो गया। ऐसे में बीते कुछ महीने पहले गुरुचरण सिंह अचानक से 25 दिन के लिए कहीं लापता हो गए थे। हालांकि जब वो मिले तो बताया कि वो आध्यात्मिक यात्रा पर निकल गए थे। इसके बाद हाल ही में खबरें आ रही थीं कि सोढ़ी इन दिनों बहुत बुरी हालत में हैं और उनके पास इतने भी पैसे नहीं हैं कि वो खाना खा सकें। एक्टर कई दिनों से लंगर के भरोसे चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Stree 2 ने एडवांस बुकिंग में की रिकॉर्ड तोड़ कमाई

First published on: Aug 15, 2024 11:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.