---विज्ञापन---

Ground Zero X Review: इमरान हाशमी की मूवी कैसी? पब्लिक का रिएक्शन आया सामने

Ground Zero X Review: इमरान हाशमी की ग्राउंड जीरो सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। आइए आपको भी बताते हैं मूवी को देख पब्लिक ने क्या रिएक्ट किया?

Ground Zero X Review: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की मूवी जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बीच रिलीज हुई है। वहीं अब मूवी देखने के बाद पब्लिक का रिएक्शन भी सामने आ गया है। ये मूवी कीर्ति चक्र पुरस्कार विजेता बीएसएफ अधिकारी नरेंद्र नाथ धर दुबे की रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित है, जिन्होंने संसद पर अटैक करने वाले मास्टरमाइंड गाजी बाबा का खात्मा किया था। आइए आपको भी बताते हैं मूवी देखकर पब्लिक का कैसा रिएक्शन सामने आया?

यह भी पढ़ें: Arijit Singh से जुड़े 5 विवाद, एक के चलते तो ब्लॉकबस्टर मूवी से हट गया था गाना

फैंस से मिला गुड रिस्पॉन्स

इमरान की लेटेस्ट मूवी देखकर फैंस थिएटर से गुड रिस्पॉन्स के साथ आ रहे हैं। एक यूजर ने एक्स पर लिखा, ‘मैं पूरे दिल से सभी देशवासियों को ग्राउंड जीरो देखने की सलाह देता हूं। ये वास्तविकता से जुड़ा है, जिसे बेहद मजबूती के साथ पर्दे पर उतारा गया है। इसमें कश्मीर का ईमानदार चित्रण दिखाया गया है। ये फिल्म बहुत मायने रखती है, और इसे देखा जाना चाहिए।’

दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये एक ऐसी फिल्म है जो बीएसएफ की अटूट भावनाओं को दर्शाती हैं। इमरान हाशमी ने अपनी कला को नए सिरे से परिभाषित किया है। इमरान हाशमी और ग्राउंड जीरो टीम को शानदार सफलता और रिलीज के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं।’

तीसरे यूजर ने लिखा, ‘ये फिल्म आतंवाद के खिलाफ युद्ध के बारे में प्रभावशाली फिल्म है। इस मुश्किल समय में ये काफी रेलेवेंट है। इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में बेहतरीन लग रहे हैं। साईं तम्हाणकर और जोया हुसैन ने भी काबिल ए तारीफ काम किया है।’

एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘डायरेक्टर तेजस और ग्राउंड जीरो टीम का शानदार काम मुझे बहुत पसंद आया। कश्मीर भारत है और ये फिल्म हमें हमारी खूबसूरत जगह की याद दिलाता है। इमरान हाशमी ने बहुत बढ़िया काम किया है। जय हिंद।’

यह भी पढ़ें: कौन हैं Srinidhi Shetty? जिनकी वजह से ‘रामायण’ में साई पल्लवी को मिला सीता का रोल

First published on: Apr 25, 2025 11:17 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.