Box Office Collection: इमरान हाशमी की लेटेस्ट मूवी ‘ग्राउंड जीरो’ को रिलीज हुए लगभग 1 हफ्ता हो गया है। लेकिन कमाई के मामले में ये ‘केसरी 2’ और ‘जाट’ को पीछे नहीं छोड़ पाई है। अक्षय कुमार और सनी देओल की मूवीज सिनेमाघरों में बवाल मचा रही है। इमरान की मूवी से पहले रिलीज होने के बाद भी अभी तक ये छाई हुई हैं। आइए आपको भी बनाते हैं बॉक्स ऑफिस पर ये मूवीज कितनी कमाई कर रही हैं? साथ ही ये भी जानते हैं कि ग्राउंड जीरो दोनों मूवीज से कितनी पीछे है?
यह भी पढ़ें: OTT पर ‘लीजेंड’ सीरीज का दबदबा, टॉप 10 बने ये फिल्में-सीरीज और शोज
‘ग्राउंड जीरो’ की कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार ‘ग्राउंड जीरो’ ने पांचवें दिन 0.63 करोड़ का बिजनेस किया। इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 11.15% रही। शोज की बात करें तो सुबह के शो 5.78%, दोपहर के शो 11.13%, शाम के शो 11.07% और रात के शो 16.61% रहे। मूवी की टोटल कमाई की बात करें इमरान की मूवी ने 6.46 करोड़ की कमाई की है।
‘केसरी 2’ की कमाई कितनी?
वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ ने 12वें दिन 2.50 करोड़ की कमाई की। इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 15.57% रही। वहीं सुबह के शो 7.48%, दोपहर के शो 14.53%, शाम के शो 16.40% और रात के शो 23.88% रहे। ये आंकड़ा इमरान की मूवी से कहीं ज्यादा है। इसकी टोटल कमाई का आंकड़ा देखें तो मूवी ने अब तक 70.65 करोड़ का बिजनेस किया है। वहीं मूवी की कास्ट की भी काफी तारीफ हो रही है। इसमें अक्षय के साथ-साथ आर माधवन और अनन्या पांडे लीड रोल में नजर आ रहे हैं।
‘जाट’ की अब तक की कमाई
सनी देओल की ‘जाट’ भी कमाई के मामले में ग्राउंड जीरो से आगे है। 20वें दिन भी मूवी ने इमरान की मूवी से ज्यादा कमाई की। ‘जाट’ ने 20वें दिन 0.65 करोड़ का बिजनेस किया। इसकी ऑक्यूपेंसी 11.97% रही। वहीं सुबह के शो 6.30%, दोपहर के शो 11.30%, शाम के शो 14% और रात के शो 16.29% रहे। मूवी ने अभी तक 86.30 करोड़ की कमाई की है।
यह भी पढ़ें: स्टेज पर रोए सूरज पंचोली, Kesari Veer ट्रेलर लॉन्च कर क्यों छलके ‘हीरो’ के आंसू?