Grammys 2025: पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट और शकीरा अक्सर फैंस के बीच चर्चा में रहती हैं। इंटरनेशनिल लेवल पर इनके म्यूजिक एल्बम छाए रहते हैं। साल 2025 के ग्रैमी अवॉर्ड में दोनों की आवाज का जलवा देखने को मिलेगा। इनके साथ ही और भी कई बड़े स्टार्स इसमें परफॉर्म करने अपना जादू दिखाने वाले हैं। बता दें कि यह प्रोग्राम लॉस एंजिल्स में रविवार, 2 फरवरी, 2025 को बड़े स्तर पर ऑर्गनाइज किया जाएगा। आइए जानते हैं इसकी सारी डिटेल्स।
कब और कहां देखें प्रोग्राम
2025 ग्रैमी पुरस्कार रविवार, 2 फरवरी को सीबीएस और पैरामाउंट+ पर शोटाइम के साथ लाइव स्ट्रीम होगा। ये इंडिया में सोमवार, 3 फरवरी को सुबह 6:30 बजे से सुबह 10:00 बजे तक लाइव स्ट्रीम होगा। इसे दर्शक ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
67वें वार्षिक ग्रैमी पुरस्कार का निर्माण रिकॉर्डिंग अकादमी के लिए फुलवेल 73 प्रोडक्शंस द्वारा किया जाएगा। बेन विंस्टन, राज कपूर और जेसी कोलिन्स एक्सिक्यूटिव प्रड्यूसर हैं। यह कार्यक्रम लैटिन अमेरिका को छोड़कर पैरामाउंट ग्लोबल कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर होगा।
क्या-क्या होगा खास?
बेन्सन बून, बिली इलिश, चैपल रोआन, चार्ली एक्ससीएक्स, डोएची, रे, सबरीना कारपेंटर, शकीरा और टेडी स्विम्स के साथ स्पेशल परफॉर्मेंस होगी। इसके अलावा, सिंथिया एरिवो, ब्रिटनी हॉवर्ड, जैकब कोलियर, ब्रैड पैस्ले, कोल्डप्ले के क्रिस मार्टिन, जॉन लीजेंड, लैनी विल्सन, जेनेल मोने, शेरिल क्रो, सेंट विंसन और स्टीवी वंडर भी प्रदर्शन करेंगे। इन मेमोरियम सेगमेंट में दिवंगत क्विंसी जोन्स को सम्मानित किया जाएगा और उनकी लिगेसी को सेलीब्रेट किया जाएगा।
यह भी पढे़ं: महामंडलेश्वर के पद से Mamta Kulkarni को हटाया, किन्नर अखाड़े से लक्ष्मी नारायण बाहर
2025 ग्रैमी नामांकन
बेयोंसे का काउबॉय कार्टर एल्बम सभी कैटेगरी में 11 नॉमिनेशन में सबसे आगे है। डेडलाइन के अनुसार, वह सबरीना कारपेंटर, बिली इलिश और टेलर स्विफ्ट के साथ रिकॉर्ड और सॉन्ग ऑफ द ईयर कैटेगरी में कॉम्पटीशन होगा, जिनके मिडनाइट्स ने पिछले साल एल्बम ऑफ द ईयर जीता था। बाकी के स्टार्स में इलिश, केंड्रिक लैमर, पोस्ट मेलोन और चार्ली एक्ससीएक्स शामिल हैं, जिनमें से सभी को सात एनरोलमेंट मिले हैं जबकि टेलर स्विफ्ट, सबरीना कारपेंटर और चैपल रोआन को छह एनरोलमेंट मिले हैं।
यह भी पढे़ं: Deva Box Office Day 1: ओपनिंग डे पर ‘देवा’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तांडव, जानें कितनी की कमाई?