Wednesday, 26 February, 2025
Trendingmahakumbh 2025

---विज्ञापन---

6 महीने पहले दी अर्जी.., Govinda Sunita Divorce पर वकील का बड़ा खुलासा

Govinda Sunita Divorce Rumours: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और सुनीता आहूजा की तलाक की अफवाहों के सामने आने के बाद से ही इंडस्ट्री में हलचल बढ़ गई है। हालांकि कपल की तरफ से अभी तक इस पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया गया है, लेकिन अब एक्टर के वकील ने बड़ा खुलासा किया है।

Govinda
Govinda sunita

Govinda Sunita Divorce Rumours: बॉलीवुड, हॉलीवुड या फिर साउथ फिल्म इंडस्ट्री आजकल किसी ना किसी स्टार कपल के डिवोर्स की खबरें सामने आती रहती हैं। मानों फिल्म इंडस्ट्री में तलाक भी एक ट्रेंड की तरह बन गया है। बीते दिन से एक्टर गोविंदा और उनकी वाइफ सुनीता आहूजा के अलग होने की खबरों ने इंडस्ट्री में सनसनी मचा रखी है। गोविंदा और सुनीता के तलाक की अफवाहों ने उनके फैंस को चौंका दिया था, लेकिन इन खबरों पर कपल ने अभी तक रिएक्ट नहीं किया है। इस अब एक्टर के वकील ने डिवोर्स रूमर्स पर चौंकाने वाला खुलासा किया है, आइए बताते हैं कि गोविंदा और सुनीता के अलग होने की खबरों में कितनी सच्चाई है।

यह भी पढ़ें: 9 साल बाद टूटने की कगार पर सलमान खान के ऑनस्क्रीन भाई की शादी! 

सुनीता ने 6 महीने पहले दी तलाक की अर्जी (Govinda Sunita Divorce Rumours)

जब से गोविंदा और सुनीता की 37 साल की शादी में दरार की खबर सामने आई, तो लोग हैरान रह गए। गोविंदा और सुनीता इंडस्ट्री के पावर कपल माने जाते हैं, ऐसे में इस खबर से हर कोई शॉक्ड था। इस खबर पर गोविंदा के वकील का बयान सामने आया है। इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर के वकील और फैमिली फ्रेंड ने इस बारे में कहा, सुनीता ने करीबन 6 महीने पहले तलाक की अर्जी दी थी, लेकिन उसके बाद कपल ने अपने बीच के सभी मसले सुलझा लिए और अब वो फिर से साथ हैं।

क्या तलाक लेंगे गोविंदा-सुनीता? (Govinda Sunita Divorce Rumours)

खबर की मानें तो एक्टर के वकील ने आगे कहा, ‘वे तलाक नहीं ले रहे हैं और साथ ही रहेंगे। हम न्यू ईयर पर नेपाल भी गए थे और पशुपति नाथ मंदिर में एक साथ पूजा की थी। अब उनके बीच सब कुछ ठीक है। कपल्स के बीच ऐसी चीजें होती रहती हैं, लेकिन वे स्ट्रॉन्ग हैं और हमेशा साथ रहेंगे।’

अलग-अलग रहने की खबर का किया खडंन

इतना ही नहीं उन्होंने गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के अलग-अलग रहने की खबर को भी गलत बताया। वकील का कहना है कि एक्टर अब सांसद हैं और ऐसे में गोविंदा ने सरकारी काम के लिए बंगला खरीदा है, जहां वो कभी-कभी पूरी रात रुक जाते हैं, वरना वो अपने परिवार के साथ ही उसी फ्लैट में रहते हैं, जहां वो शादी के बाद से रह रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Govinda-Sunita Divorce के संकेत देते हैं गोविंदा की पत्नी के 5 ताजा बयान! सब हैरान

First published on: Feb 26, 2025 04:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.