Govinda’s Apology: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार भी गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता की वजह से चर्चा में हैं. बात दरअसल ऐसी है कि सुनीता अहूजा ने धार्मिक अनुष्ठानों और पूजा-पाठ को लेकर एक बयान दिया है. जिसमें सुनिता ने कहा कि गोविंदा के परिवार के पुरोहित एक पूजा करवाने के लिए 2 लाख रुपये तक ले लेते हैं. इसके अलावा, वो कहती है कि लोगों को खुद से भगवान की पूजा-पाठ करनी चाहिए. अब सुनीता के बयान पर गोविंदा का रिएक्शन सामने आया है. जहां ने उन्होंने अपनी पत्नी सुनीता की कही बातों के लिए माफी मांगी है. चलिए, ये पूरा मामला जानते है.
गोविंदा का वीडियो वायरल
गोविंदा ने सोशल मीडिया पर सुनीता आहूजा के इस बयान के बाद बीते दिन एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें गोविंदा ने अपने परिवार के पुरोहित से माफी मांगी. वीडियो में गोविंदा ने अपने पुरोहित पंडित मुकेश शुक्ला को आदरणीय, योग्य, प्रमाणिक और बड़े गुणों वाला व्यक्ति बताया. उन्होंने आगे कहा कि वह यज्ञ-विधि और प्रयोग की गहन समझ रखने वाले चुनिंदा लोगों में से एक हैं. उत्तर प्रदेश में उनके परिवार के जैसे बहुत ही कम हैं.
यह भी पढ़ें: कौन हैं Jonathan Bailey? जो बने 2025 के Sexiest Man Alive, जानिए कितनी है नेटवर्थ
‘मैं माफी मांगता हूं…’
गोविंदा ने आगे कहा कि पंडित मुकेश शुक्ला के पिताजी जटाधारी और उनके परिवार से वो कई सालों से जुड़े हुए हैं. वीडियो के आखिर में गोविंदा ने पत्नी सुनीता आहूजा के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि ‘मेरी पत्नी सुनीता ने उन्हें कुछ अपशब्द कहे हैं, जिसके लिए मैं माफी मांगता हूं.’ इसके साथ ही उन्होंने सुनीता के बयानों का खंडन करते हुए कहा कि ‘पंडित मुकेश और उनका परिवार मेरे मुश्किल समय में मेरा साथ रहे हैं. मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं.’
क्या बोलीं थीं सुनीता आहूजा?
मालूम हो कि सुनीता आहूजा हाल ही में पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में पहुंची थी, जहां उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने कई अफवाहों का भी खंडन किया. इसी बीच सुनीता ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उनके घर में एक गोविंदा के पुजारी हैं. वो एक पूजा करवाने का दो लाख रुपये लेते हैं.