Tuesday, 21 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

क्यों गुपचुप तरीके से हुआ Asrani का अंतिम संस्कार? आखिरी इच्छा में भी छलका प्यार

Asrani Death: असरानी की आखिरी इच्छा उनके अंतिम संस्कार से जुड़ी हुई थी. एक्टर को पहले ही अपनी मौत का अंदेशा हो गया था और उन्होंने निधन से कुछ घंटों पहले ही पत्नी को बता दिया था कि वो कैसे इस दुनिया से जाना चाहते हैं. असरानी की पत्नी ने उनकी आखिरी इच्छा पूरी करते हुए ठीक वैसा ही किया, जैसा वो चाहते थे.

Asrani Death
असरानी के अंतिम संस्कार की क्यों नहीं दी गई खबर? (Photo Credit- X)

Asrani Death: दिवाली के दिन ही एक बड़ी अनहोनी हो गई. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर असरानी ने दिवाली के दिन ही दम तोड़ दिया. 20 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे जुहू के आरोग्यानिधि अस्पताल में असरानी ने अपनी अंतिम सांस ली. असरानी करीब 4 दिन से बीमार थे और अस्पताल में भर्ती थे. सबसे शॉकिंग बात तो ये है कि इस दुनिया से जाने से पहले भी असरानी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को दिवाली की मुबारकबाद दी थी. किसी ने भी नहीं सोचा था कि जो शख्स दिवाली की बधाई दे रहा है, वो कुछ पलों बाद इस दुनिया में नहीं रहेगा. असरानी के निधन के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि एक्टर के अंतिम संस्कार पर बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स उन्हें आखिरी विदाई देने पहुंचेंगे.

यह भी पढ़ें: क्या Samantha Ruth Prabhu ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ मनाई दिवाली? एक तस्वीर से बाहर आई सच्चाई

दिवाली पर हुई अनहोनी

हालांकि, ऐसा हो नहीं पाया, किसी को भी पता नहीं चला और असरानी का अंतिम संस्कार कर दिया गया. परिवार ने असरानी के अंतिम संस्कार की भनक बाहर किसी को भी लगने नहीं दी और गुपचुप तरीके से एक्टर को विदा कर दिया गया. जी हां, दिवाली के दिन ही शाम को असरानी का अंतिम संस्कार कर दिया गया. अब उनके अंतिम संस्कार की खबर छुपाई क्यों गई? हर कोई यही जानना चाहता है. तो आपको बता दें, इसके पीछे की वजह असरानी की आखिरी इच्छा थी, जो एक्टर ने मरने से कुछ ही घंटों पहले अपनी पत्नी मंजू को बताई थी. अब उनकी आखिरी इच्छा क्या थी? चलिए ये भी जान लेते हैं.

यह भी पढ़ें: ‘अंग्रेजों के जमाने के जेलर’ एक्टर Asrani का निधन, दिवाली के दिन ली आखिरी सांस

अंतिम संस्कार से जुड़ी थी असरानी की आखिरी इच्छा

दरअसल, असरानी ने अपनी पत्नी को 20 अक्टूबर की सुबह कहा था कि वो आखिरी वक्त में भीड़ में नहीं रहना चाहते. एक्टर नहीं चाहिए था कि उनकी वजह से लोग परेशान हों, या फिर किसी का त्योहार खराब हो जाए. असरानी किसी को दुखी नहीं करना चाहते थे और बस शांति से इस दुनिया से जाना चाहते थे. ऐसे में असरानी ने अपनी पत्नी को साफ कह दिया था कि उनकी मौत की खबर बाहर नहीं जानी चाहिए. इसी वजह से चुपचाप सांताक्रूज पश्चिम स्थित शास्त्री नगर श्मशान घाट में असरानी का अंतिम संस्कार कर दिया गया. पत्नी ने असरानी की अंतिम इच्छा भी पूरी कर दी और इसी वजह से कोई भी बॉलीवुड हस्ती उनके अंतिम संस्कार में दिखाई नहीं दी.

परिवार ने पूरी की असरानी की अंतिम इच्छा

आपको बता दें, जब असरानी का निधन हुआ था तो उस वक्त अस्पताल में उनकी पत्नी मंजू असरानी, बहन और भतीजा भी मौजूद थे. परिवार वालों ने एक्टर की अंतिम इच्छा का मान रखते हुए उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से इस दुनिया से विदा कर दिया. अब असरानी के फैंस और पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री शोक में डूबी हुई है. बॉलीवुड सेलेब्स के साथ-साथ पीएम नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी असरानी को श्रद्धांजलि दी है और इस बुरी खबर पर दुख जताया है. बॉलीवुड में अब मातम पसरा हुआ है.

First published on: Oct 21, 2025 11:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.