Game Changer Vs Fateh Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ और साउथ मेगास्टार राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ एक ही दिन 10 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुईं। जहां सोनू सूद की फिल्म की शुरुआत धीमी रही, वहीं राम चरण की फिल्म ने शानदार ओपनिंग दर्ज की। हालांकि, अब दोनों ही फिल्मों की कमाई में भारी गिरावट देखी जा रही है। खासकर वीकेंड दोनों फिल्मों की कमाई निराशाजनक रही है। आइए जानते हैं, इन फिल्मों ने रिलीज के तीसरे दिन कितनी कमाई की है?
‘फतेह’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन, यानी पहले संडे को 2.10 करोड़ रुपए की कमाई की है। इस फिल्म का कुल कलेक्शन अब 6.48 करोड़ रुपए हो गया है। सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन यानी ओपनिंग डे पर 2.4 करोड़ का कारोबार किया था। इसके अलावा सोनू की फिल्म ने दूसरे दिन 2.1 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
‘गेम चेंजर’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ ने अपने तीसरे दिन, यानी पहले संडे को 17 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। हालांकि, यह कमाई फिल्म के पहले और दूसरे दिन की तुलना में काफी कम है। फिल्म ‘गेम चेंजर’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन यानी ओपनिंग डे पर 51 करोड़ की शानदार कमाई की थी। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 21.6 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म की टोटल कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने तीन दिन में 88.93 करोड़ का कारोबार किया है।
यह भी पढ़ें: 2025 में ये 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस कर सकती हैं कमबैक, एक तो 25 साल बाद लौंटी इंडिया
फिल्म हिट होगी या फ्लॉप?
राम चरण की फिल्म गेम चेंजर और सोनू सूद की फिल्म फतेह दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। फिल्मों के तीसरे दिन की कमाई में गिरावट के मुताबिक इस बात का संकेत मिलता है कि वीकेंड पर खास फायदा नहीं मिला है। अब सवाल यह है कि क्या ये फिल्में वर्किंग डेज में अपनी कमाई में उछाल ला पाएंगी या बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित होगीं। ये तो आने वाले दिनों में ही पता चल जाएगा।
यह भी पढ़ें: Bigg boss की ट्रॉफी जीतने से चूके ये 5 मास्टरमाइंड, क्या Karanveer Mehra का भी टूटेगा सपना?