Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

Friendship Day 2024: छोटे पर्दे के ये 7 जिगरी यार जो हर-दम दिखते हैं साथ-साथ

Friendship Day 2024: छोटे पर्दे के कुछ सितारें ऐसे हैं, जो एक-दूसरे के जिगर के छल्ले हैं और पिछले कई साल से एक-दूसरे के साथ है। आइए आज हम आपको टीवी के कुछ 7 जिगरी यारों के बारे में बताते हैं, जिनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग भी है। 

Friendship Day

Friendship Day 2024: दुनियाभर में आज लोग फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट कर रहे हैं और इस खास दिन को अपने दोस्तों के साथ बिता रहे हैं। हर इंसान की लाइफ में दोस्तों की खास अहमियत होती है और स्पेशल डे पर तो लोग अपने स्कूल और कॉलेजों के दोस्तों को सबसे ज्यादा याद करते हैं। दोस्ती हो या प्यार हिंदी सिनेमा ने लोगों को उसके अलग ही मायने समझाए हैं और सेलेब्स के दोस्तों के बारे  में भी जानने के लिए बेताब रहते हैं।

छोटे पर्दे के कुछ सितारे ऐसे हैं, जो एक-दूसरे के जिगर के छल्ले हैं और पिछले कई साल से एक-दूसरे के साथ हैं।आइए आज हम आपको टीवी के कुछ 7 जिगरी यारों के बारे में बताते हैं, जिनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग भी है।

मौनी रॉय-अर्जुन बिजलानी

नागिन फेम मौनी रॉय और अर्जुन बिजलानी एक-दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त है और अक्सर ही साथ में मस्ती करते स्पॉट किए जाते हैं। मौनी की शादी में भी अर्जुन अपनी वाइफ के साथ पहुंचे थे, जबकि एक्ट्रेस की शादी में सिर्फ उनके क्लोज गेस्ट ही पहुंचे शामिल हुए थे।

रश्मि देसाई- अंकिता लोखंडे

टीवी की दुनिया की 2 मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेसेस रश्मि देसाई और अंकिता लोखंडे भी एक-दूसरे की बेस्टफ्रेंड हैं। अंकिता और रश्मि को हमेशा ही एक-दूसरे साथ पार्टी करते देखा जाता है।

दृष्टि धामी-नकुल मेहता

टीवी की दुनिया में ‘गीत’ बनकर छाने वाली अभिनेत्री दृष्टि धामी और ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ फेम नकुल मेहता की दोस्ती भी किसी से छुपी नहीं है। वो दोनों सोशल मीडिया पर भी अपनी मस्ती भरी वीडियो बनाकर शेयर करते रहते हैं, जिन पर फैंस खूब प्यार लुटाते हैं।

यह भी पढ़ें: ऑनस्क्रीन भाभी ने लूटा देवर का दिल! 500 कैमरों के बीच लिपलॉक, फिल्मी है इस कपल की लव स्टोरी

रुबीना दिलैक-सृष्टि रोड़े

रुबीना दिलैक और सृष्टि रोड़े ने जब एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था, तब से ये दोनों एक-दूसरे की दोस्त हैं। आज रुबीना की शादी हो चुकी है, लेकिन उसके बाद भी सृष्टि के साथ उनकी दोस्ती में कोई कमी नहीं आई है।

ऋत्विक धनजानी-सुरभि ज्योति

‘पवित्र रिश्ता’ फेम एक्टर ऋत्विक धनजानी के दोस्तों की लिस्ट थोड़ी लंबी है और एक्ट्रेस सुरभि ज्योति के साथ उनकी दोस्ती के तो इंस्टाग्राम पर भी चर्चे होते हैं। सुरभि और ऋत्विक दोनों अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने फनी वीडियो बनाकर पोस्ट करते हैं, जिन पर फैंस दिल खोलकर प्यार बरसाते हैं।

जन्नत जुबैर-रीम शेख

टेलीविजन इंडस्ट्री की सबस क्यूट हीरोइनें जन्नत जुबैर और रीम शेख दोनों पक्की सहेलियां हैं और सोशल मीडिया पर दोनों अक्सर ही अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं।

श्रद्धा आर्या-अंजुम फकीह

श्रद्धा आर्या और अंजुम फकीह ने सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ में बहनों का रोल प्ले किया था, मगर अब वो दोनों बहुत अच्छी दोस्त हैं। हर पार्टी में श्रद्धा आर्या और अंजुम फकीह साथ-साथ दिखाई देती हैं और सोशल  मीडिया पर भी एक-दूसरे की पोस्ट पर दोनों खूब प्यार बरसाती हैं।

यह भी पढ़ें:मशहूर एक्टर की खुशियों को लगी नजर! पापा बनने से 1 महीने पहले हुआ गंभीर हादसा, वाइफ को लेकर कही ये बात

First published on: Aug 04, 2024 03:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.