Thursday, 19 September, 2024

---विज्ञापन---

ऑनस्क्रीन भाभी ने लूटा देवर का दिल! 500 कैमरों के बीच लिपलॉक, फिल्मी है इस कपल की लव स्टोरी

Aishwarya Sharma-Neil Bhatt: आज हम टीवी की एक ऐसी ही जोड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी प्रेम कहानी काफी फिल्मी है, क्योंकि इन दोनों ने सीरियल में देवर-भाभी का किरदार निभाया था। आज यह कपल शादीशुदा है और सोशल मीडिया पर अपनी प्यार-भरी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।

Aishwarya Sharma-Neil Bhatt

Aishwarya Sharma-Neil Bhatt: छोटे पर्दे की वैसे तो कई जोड़ियां ऐसी हैं, जो ऑनस्क्रीन ही नहीं बल्कि ऑफस्क्रीन में भी साथ हैं। आज हम टीवी की एक ऐसी ही जोड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी प्रेम कहानी काफी फिल्मी है, क्योंकि इन दोनों ने सीरियल में देवर-भाभी का किरदार निभाया था। आज यह कपल शादीशुदा है और सोशल मीडिया पर अपनी प्यार-भरी तस्वीरें साझा करते हैं। आइए आज हम आपको इस कपल की प्रेम कहानी के बारे में आपको बताते हैं, जो बिग बॉस के घर में भी धमाका कर चुके हैं।

ऑनस्क्रीन देवर-भाभी लगा बैठे दिल

स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी ने लोगों को काफी इंप्रेस किया था। इस सीरियल के लीड एक्टर नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma-Neil Bhatt) ने भले ही देवर-भाभी का रोल निभाया था। मगर रियल लाइफ में ये दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे। हर समय दोनों सेट पर साथ रहते थे और कुछ ही समय में उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। हालांकि स्टोरी में भी भाभी को अपने देवर पर डोरे डालता देख लोग ऐश्वर्या को बुरी तरह से ट्रोल करते थे।

यह भी पढ़ें: डिप्रेशन से लेकर कई गंभीर बीमारियां झेल रही मशहूर सिंगर, 20 की उम्र से परेशान; अब मेंटल ब्रेकडाउन पर उमड़ा दर्द

नील ने बदला ऐश्वर्या का एक फैसला

ऐश्वर्या एक बार प्यार में धोखा खा चुकी थीं और वो उस वजह से कभी शादी तक नहीं करना चाहती थीं। मगर नील ने उनकी जिंदगी में कदम रखकर उनके फैसले को बदल दिया, सीरियल के एक साल बाद ही नील ने ऐश्वर्या को हमेशा के लिए अपनी जीवन साथी बना लिया। हालांकि इनकी शादी होने के बाद कपल को सोशल मीडिया पर लोगों की काफी सारी कड़वी बातें सुननी पड़ी थीं। मगर इन दोनों पर ट्रोलिंग का कोई खास असर नहीं पड़ा और आज भी दोनों साथ में काफी खुश हैं।

बिग बॉस में लिपलॉक से खींचा ध्यान

नील भट्ट् और ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma-Neil Bhatt) ने बिग बॉस सीजन 17 में एक-साथ कदम रखा था, जहां दोनों के बीच प्यार से लेकर झगड़े का हर एक रूप लोगों को देखने को मिला था। नील ने कई मौकों पर शो में साबित करके दिखाया कि वो ऐश्वर्या को बहुत प्यार करते हैं। नील और ऐश्वर्या ने बिग बॉस के घर में 500 करीबन कैमरों के बीच लिपलॉक भी किया था, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हुआ था।

यह भी पढ़ें:मशहूर एक्टर की खुशियों को लगी नजर! पापा बनने से 1 महीने पहले हुआ गंभीर हादसा, वाइफ को लेकर कही ये बात

 

 

First published on: Aug 04, 2024 01:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.