Friday Theatre Releases: शुक्रवार को फिल्मी फ्राइडे होता है और इस बार तो 23 मई को एक या दो नहीं बल्कि एक साथ 7 फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। एक्शन, रोमांस,कॉमेडी के साथ-साथ डर का भी पूरा मचा इस बार थियेटर में मिलने वाला है। अगर आप भी इस बार फैमिली के साथ फिल्म देखने को प्लान बना रहे हैं, तो आप 23 मई 2025 को आपके पास 7 फिल्में हैं, जो रिलीज हो रही हैं। आइए बताते हैं कि ये फिल्में कौन-कौन सी है और आप इनमें से किसी को देखने जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Hera Pheri 3 में परेश रावल की जगह लेंगे पंकज त्रिपाठी? बोले- ‘कुछ ऐसा है जो मैंने…’
भूल चूक माफ
बॉलीवुड फिल्म भूल चूक माफ 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, इस मूवी में राजकुमार राव आपको एक्ट्रेस वामिका गब्बी के साथ कॉमेडी और रोमांस दोनों करते देखने वाले हैं।
पुणे हाईवे
अमित साथ और जिम सर्भ जैसे दमदार एक्टर्स एक बार फिर बेहतरीन कहानी के साथ आप लोगों को एंटरटेन करने आ रहे हैं। 23 मई को फिल्म पुणे हाइवे सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
अगर मगर किंतु परंतु
फिल्म ‘अगर मगर किंतु परंतु’ भी 23 मई 2025 को ही रिलीज होने वाली है। ये कहानी है चार दोस्तों की, जिसमें रिश्तों की उलझनों और जिंदगी की परेशानियों को मजाकिया अंदाज में दिखाया गया है।
कपकपी
हॉरर-कॉमेडी पिछले कुछ समय से लोगों की पसंद बनी हुई है और कल फिल्म कपकपी रिलीज हो रही है। तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े की जोड़ी दर्शकों को देखने को मिलने वाली है।
मिडनाइट सिस्टर
राधिका आप्टे की फिल्म मिडनाइट सिस्टर भी 23 मई को ही थियेटर में रिलीज होने जा रही है। ये ब्लैक कॉमेडी फिल्म है, जिसे करण कंधारी ने अपने निर्देशन में लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म में राधिका आप्टे एक ऐसी महिला के रोल में हैं, जिसे एक दुखी अरेंज मैरिज में घसीटा जाता है।
लिलो एंड स्टिच
23 मई को एक और फिल्म रिलीज होने वाली है, जिसका नाम ‘लिलो एंड स्टिच’ है। ये एक दिल छू लेने वाली एनिमेटेड फिल्म है, जिसमें एक लड़की लिलो और एक शरारती एलियन स्टिच की फ्रेंडशिप देखने को मिलेगी।
केसरी वीर
दूसरे नंबर पर फिल्म केसरी वीर है, जिसमें सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी जैसे स्टार्स हैं और यह एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है। इसकी कहानी 14वीं सदी के सोमनाथ मंदिर की रक्षा वाले गुमनाम वीरों की गाथा है।
यह भी पढ़ें: 2 दिन में दो बार भाईजान की सुरक्षा में बड़ी चूक, महिला ने बजाई डोरबेल और कहा- सलमान खान ने बुलाया…