Friday Release 2025: हर शुक्रवार फिल्मी होता है, क्योंकि इस दिन थियेटर पर कई फिल्में रिलीज होती हैं। अब तो ओटीटी पर भी शुक्रवार के दिन ही मूवीज और सीरीज को ज्यादातर स्ट्रीम किया जा रहा है। ऐसे में मूवी लवर्स के लिए ये शुक्रवार भी काफी खास होने वाला है, क्योंकि इस हफ्ते वो एक नहीं बल्कि 5 फिल्में-सीरीज का मजा लेने वाले हैं। 25 अप्रैल 2025 को रिलीज होने वाली कुछ चर्चित फिल्में और वेब सीरीज, जो थिएटर और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आपका मनोरंजन करेंगी, आइए जानते हैं, उनके बारे में-
यह भी पढ़ें: टीवी इंडस्ट्री को बड़ा झटका, मशहूर एक्टर Lalit Manchanda का निधन, सदमे में परिवार
ग्राउंड जीरो
इमरान हाशमी स्टारर ग्राउंड जीरो 25 अप्रैल को रिलीज होगी, इस फिल्म में सीरियल किसर का टैग पाने वाले इमरान हाशमी एक BSF कमांडेंट बने दिखाई देंगी। इमरान हाशमी की फिल्म का ट्रेलर और गाने आ चुके हैं, जिन्हें लोग पसंद कर रहे हैं।
ज्वेल थीफ: द हाइएस्ट बिगिन्स
सैफ अली खान स्टारर ‘ज्वेल थीफ: द हाइएस्ट बिगिन्स’ भी इस शुक्रवार ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिर्स पर स्ट्रीम होगी। इस वेब सीरीज में सैफ के अलावा जयदीप अहलावत और कुणाल कपूर भी अहम रोल में दिखाई देंगे।
अदांज अपना-अपना
सलमान खान और आमिर खान स्टारर कल्ट फिल्म अदांज अपना-अपना एक बार फिर थियेटर में दस्तक देने के लिए तैयार है। करिश्मा-रवीना की कॉमेडी फिल्म 25 अप्रैल को री-रिलीज होने वाली है, जिसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
हॉक
25 अप्रैल 2025 को नेटफ्लिक्स पर एक्शन थ्रिलर फिल्म हॉक रिलीज होगी, जिसे गैरेथ इवांस ने डायरेक्टर और लिखा है। मूवी में टॉम हार्डी , जेसी मेई ली , टिमोथी ओलीफेंट और फॉरेस्ट व्हिटेकर जैसे स्टार्स लीड रोल में नजर आएंगे।
क्रेजी
सोहम शाह की फिल्म क्रेजी थियेटर के बाद अब ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रही है और ये फिल्म 25 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। यह मूवी थियेटर में 28 फरवरी को रिलीज हुई थी, लेकिन फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था।
यह भी पढ़ें: दर्दनाक बीमारी से जूझ रहीं जस्टिन बीबर की वाइफ, लेटेस्ट पोस्ट में किया खुलासा