---विज्ञापन---

Be Happy देखने को मजबूर करेंगे ये 5 कारण, किलर डांस मूव्स से लेकर इमोशन्स तक की भरमार

Be Happy 5 Reasons To Watch: अभिषेक बच्चन की डांस ड्रामा मूवी प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है। मूवी के ये 5 कारण आपको मूवी देखने के लिए मजबूर कर देंगे। आइए आपको भी बताते हैं हम किन कारणों की बात कर रहे हैं?

Be Happy 5 Reasons To Watch: अभिषेक बच्चन की डांस ड्रामा मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है। मूवी में पिता और बेटी के इमोशन्स दिखाए गए हैं। वहीं रेमो डिसूजा के डायरेक्शन में बनी इस मूवी में किलर डांस मूव्स की भरमार देखने को मिली। ये फिल्म सिखाती है कि लाइफ में कितने भी उतार चढ़ाव आएं लेकिन आपको हमेशा खुश रहना चाहिए। मूवी में अभिषेक बच्चन और इनायत वर्मा के साथ-साथ नोरा फतेही और नासिर मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। आइए आपको उन 5 कारण के बारे में बताते हैं जो मूवी को बांधे रखते हैं। वहीं इन कारणों से आप कभी बोर भी नहीं होंगे।

यह भी पढ़ें: Shashi Kapoor ने प्रोड्यूस की थीं ये 5 कल्ट क्लासिक फिल्में, OTT पर देखकर लें मजा

1- डांस कोरियोग्राफी

रेमो डिसूजा की बाकी मूवीज की तरह ही इसमें भी आपको डांसिंग सीक्वेंस देखने को मिलेंगे। मूवी की कहानी ही डांस नंबर्स पर घूमती है। वहीं मूवी में डांस नंबर्स की भी भरमार है। ‘जय गणेशा’, ‘देवी आई’ और ‘मेरे पापा’ जैसे गानों में आपको शानदार डांस कोरियोग्राफी देखने को मिलेगी।

2- अभिषेक बच्चन और इनायत वर्मा की केमिस्ट्री

साल 2020 में आई लूडो मूवी के बाद अभिषेक और इनायत की मजेदार केमिस्ट्री बी हैप्पी में देखने को मिली है। मूवी में वो पिता और बेटी का किरदार निभाते नजर आए हैं। वहीं दोनों की इमोशन्स और इनकी केमिस्ट्री ने मूवी की कहानी को बहुत खूबसूरती से बांधे रखा। दोनों ने करीब पांच साल बाद एक-दूसरे के साथ काम किया। इनके रील रिश्ते ने फैंस को इमोशनल कर दिया।

3- सिंगल फादर की कहानी

मूवी में अभिषेक बच्चन ने सिंगल फादर का रोल प्ले किया है। इसमें दिखाया गया है कि एक्सीडेंट में बीवी की मौत होने के बाद कैसे एक पिता अकेले ही अपनी बेटी को संभालता है। साथ ही उसके सपने को पूरा करने के लिए जी-जान लगा देता है। फर्स्ट हाफ में आपको हंसी और मजाक मस्ती देखने को मिलेगी, वहीं दूसरे हाफ में कहानी इमोशनल हो जाती है।

4- नोरा फतेही के डांस सीक्वेंस

नोरा फतेही ही ने मूवी में एक डांस टीचर मैगी का किरदार निभाया है। जो मुंबई में डांस क्लास चलाती हैं। नोरा के डांस मूव्स भी मूवी में समय-समय पर देखने को मिलते हैं। वो अपनी डांस एकेडमी से बच्चों को डांस सिखाकर रियलिटी शो में भेजती हैं। वहीं नोरा की प्रेसेंस भी मूवी में काफी अच्छी लगी है।

5- सपनों की उड़ान

मूवी में दिखाया गया है कि कैसे कोई भी परेशानी सपनों को नहीं रोक सकती। धारा का किरदार निभाने वाली इनायत वर्मा का डांस के प्रति पैशन अलग लेवल का होता है। जो कैंसर होने के बाद भी अपने सपनों को जीना नहीं छोड़ती। वहीं मूवी में उनके पिता शिव का किरदार निभाने वाले अभिषेक बच्चन और उनके नाना का किरदार निभाने वाले नासिर धारा के सपनों को पूरा करने के लिए हर संभव मदद करते हैं।

यह भी पढ़ें: गोविंदा के डांस का उड़ाया मजाक, आज भी याद कर पछताते हैं आदि ईरानी

First published on: Mar 18, 2025 11:16 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.