First Web Series In India: पहले लोग फिल्में देखने के लिए थिएटर्स पर जाया करते थे। वहीं अब थिएटर की जगह ओटीटी प्लेटफार्म ने ले ली है। इस प्लेटफार्म पर हर तरह का कंटेंट मौजूद है, जो घर बैठे दर्शक इंजॉय कर सकते हैं। आपकी जुबान पर सेक्रेड गेम्स, ताली, आश्रम, फैमिली मैन, पंचायत का नाम तो चढ़ा हुआ है। नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, सोनी लिव, और हॉटस्टार पर कई तरह की रोमांटिक, एक्शन से भरपूर, थ्रिलर और हॉरर सीरीज ने अपने पैर पसार लिए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहली वेब सीरीज कौन सी थी? अगर नहीं तो आज का आर्टिकल आपके लिए ज्ञानवर्धक होने वाला है।
ये है भारत की पहली वेब सीरीज (First Web Series In India)
कम ही लोगों को पता होगा की भारत की पहली वेब सीरीज कौन सी है। ऐसे में हम आपके लिए इसका सही उत्तर लेकर आए हैं। तो चलिए बिना देर किए जानते हैं। देश की पहली वेब सीरीज का नाम ‘परमानेंट रूममेट’ (permanent roommate) है जो साल 2014 में रिलीज हुई थी। सीरीज को टीवीएफ के फाउंडर अरुणाभ सक्सेना के साथ विश्व पति और समीर सक्सेना ने बनाया था।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 Contestant: प्रेमिका की मौत पर खाई जेल की हवा
किसने किया था काम?
चलो यो तो आपको पता चल ही गया है की देश की पहली सीरीज कौन सी थी। अब ये भी तो पता होना चाहिए कि इसमें कौन-कौन एक्टर- एक्ट्रेस इसमें नजर आए थे। बता दें कि सीरीज में बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुमित व्यास और निधि सिंह ने अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया था।
कैसी थी परमानेंट रूममेट्स सीरीज? (First Web Series In India)
रोमांटिक और दिल के करीब देश की पहली वेब सीरीज को लोगों ने बहुत प्यार दिया। यही वजह है कि इतनी जल्दी वेब सीरीज ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपने पैर पसारे। बता दें कि परमानेंट रूममेट्स की कहानी कपल्स के आसपास ही घूमती नजर आती है, जिसमें सुमित व्यास ने मिकेश का किरदार तो निधि सिंह ने तान्या का रोल प्ले किया है।
दोनों देश छोड़कर कनाडा चले जाते हैं। तान्या वहीं रहकर अपनी आगे ली जिंदगी गुजारना चाहती है लेकिन मिकेश वहां से दूर भागता है। ऐसे में दोनों के रिलेशनशिप में दरार आ जाती है। इस सीरीज का तीसरा सीजन बीते साल यानी अक्टूबर 2023 को रिलीज हो चुका है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 के लिए फर्स्ट कंटेस्टेंट का नाम हुआ रिवील