नेटफ्लिक्स पर भारत में ‘एडोलसेंस’ वेब सीरीज खूब ट्रेंड कर रही है। जहां ऑडियंस इसे काफी पसंद कर रही है, वहीं दूसरी ओर फिल्म निर्माता सुधीर मिश्रा ने इसकी आलोचना करके सबको चौंका दिया। फिल्ममेकर ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी कर इस सीरीज पर सवाल उठाए हैं। साथ ही उन्होंने कहा है कि ऐसी वेब सीरीज से हिंसा को बढ़ावा मिलता है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर फिल्म निर्माता ने और क्या कुछ कहा?
यह भी पढ़ें: कुणाल कामरा की नहीं थम रहीं मुश्किलें, मुंबई पुलिस ने अब कॉमेडियन को भेजा तीसरा समन
क्या बोले सुधीर मिश्रा?
फिल्ममेकर ने सीरीज की बढ़ती लोकप्रियता पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट जारी कर इस सीरीज पर अपने विचार शेयर किए हैं। उन्होंने कहा, ‘नेटफ्लिक्स इंडिया पर इस तरह के सीरीज कैसे पहले नंबर पर ट्रेंड हो सकती है? ये पारंपरिक ज्ञान के खिलाफ है और ये हिंसा को बढ़ावा देती है। ये खराब स्क्रिप्ट और स्क्रिप्ट लेखन का हर नियम तोड़ती है। भारतीयों को ऐसी फिल्में पसंद नहीं करना चाहिए। ये ऊपर उठने के बजाय नीचे गिराता है।’
How come Adolescence is the No 1 show on Netflix india . All conventional wisdom is against it . Indians are not supposed to like slow Burners . It violates every rule of taught by bad script writing schools . It spirals down instead of soaring up . It’s the best news in years.
— Sudhir Mishra (@IAmSudhirMishra) April 1, 2025
स्टार्स ने की तारीफ
वहीं कुछ फिल्म स्टार्स ऐसे भी हैं जो इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। हाल ही में आलिया भट्ट ने इस सीरीज का पोस्टर अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर इसे बेस्ट सीरीज बताया था। वहीं डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने भी इस वेब सीरीज की काफी तारीफ की थी।
13 साल के बच्चे की कहानी
सीरीज की बात करें तो इसमें एक 13 साल के बच्चे जेमी मिलर की कहानी दिखाई गई है। जो स्कूल में लड़की की हत्या के आरोप में गिरफ्तार हो जाता है। वहीं पूरी सीरीज इसी के इर्द-गिर्द घूमती है। इस मूवी के हर एक सीन को एक ही बार में शूट किया गया है। वहीं ब्रिटिश प्रधान मंत्री कीर स्टारमर ने तो इस मूवी को स्कूलों में दिखाने के लिए भी कहा है।
यह भी पढ़ें: सेलेब्रिटी मास्टरशेफ का फिनाले होगा धमाकेदार, इन 5 खास मेहमानों से सजेगी महफिल