---विज्ञापन---

Adolescence के ट्रेंड होने पर फिल्ममेकर ने उठाए सवाल, बोले- हिंसा को मिलेगा बढ़ावा…

फिल्ममेकर सुधीर मिश्रा ने 'एडोलसेंस' के नेटफ्लिक्स इंडिया पर ट्रेंड होने पर सवाल उठाए हैं। आइए आपको भी बताते हैं फिल्ममेकर ने क्या कुछ कहा?

नेटफ्लिक्स पर भारत में ‘एडोलसेंस’ वेब सीरीज खूब ट्रेंड कर रही है। जहां ऑडियंस इसे काफी पसंद कर रही है, वहीं दूसरी ओर फिल्म निर्माता सुधीर मिश्रा ने इसकी आलोचना करके सबको चौंका दिया। फिल्ममेकर ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी कर इस सीरीज पर सवाल उठाए हैं। साथ ही उन्होंने कहा है कि ऐसी वेब सीरीज से हिंसा को बढ़ावा मिलता है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर फिल्म निर्माता ने और क्या कुछ कहा?

यह भी पढ़ें: कुणाल कामरा की नहीं थम रहीं मुश्किलें, मुंबई पुलिस ने अब कॉमेडियन को भेजा तीसरा समन

क्या बोले सुधीर मिश्रा?

फिल्ममेकर ने सीरीज की बढ़ती लोकप्रियता पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट जारी कर इस सीरीज पर अपने विचार शेयर किए हैं। उन्होंने कहा, ‘नेटफ्लिक्स इंडिया पर इस तरह के सीरीज कैसे पहले नंबर पर ट्रेंड हो सकती है? ये पारंपरिक ज्ञान के खिलाफ है और ये हिंसा को बढ़ावा देती है। ये खराब स्क्रिप्ट और स्क्रिप्ट लेखन का हर नियम तोड़ती है। भारतीयों को ऐसी फिल्में पसंद नहीं करना चाहिए। ये ऊपर उठने के बजाय नीचे गिराता है।’

स्टार्स ने की तारीफ

वहीं कुछ फिल्म स्टार्स ऐसे भी हैं जो इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। हाल ही में आलिया भट्ट ने इस सीरीज का पोस्टर अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर इसे बेस्ट सीरीज बताया था। वहीं डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने भी इस वेब सीरीज की काफी तारीफ की थी।

13 साल के बच्चे की कहानी

सीरीज की बात करें तो इसमें एक 13 साल के बच्चे जेमी मिलर की कहानी दिखाई गई है। जो स्कूल में लड़की की हत्या के आरोप में गिरफ्तार हो जाता है। वहीं पूरी सीरीज इसी के इर्द-गिर्द घूमती है। इस मूवी के हर एक सीन को एक ही बार में शूट किया गया है। वहीं ब्रिटिश प्रधान मंत्री कीर स्टारमर ने तो इस मूवी को स्कूलों में दिखाने के लिए भी कहा है।

यह भी पढ़ें: सेलेब्रिटी मास्टरशेफ का फिनाले होगा धमाकेदार, इन 5 खास मेहमानों से सजेगी महफिल

First published on: Apr 02, 2025 10:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.