Dev Anand Superhit Movie: बॉलीवुड में हर साल हजारों फिल्में बनती है. इनमें से कुछ फिल्में सुपरहिट होती हैं, वहीं कुछ फिल्में बुरी तरह फ्लॉप हो जाती है. इसके अलावा कई बार ऐसा होता है कि एक्टर्स सिर्फ किसी फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़कर ही उसके फ्लॉप या हिट का अंदाजा लगाकर मना कर देते हैं. ऐसी एक फिल्म के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं, जिसकी कहानी को सभी एक्टर्स ने फ्लॉप मान कर मना कर दिया था. फिर बाद में एक सुपरस्टार उस फिल्म में काम करता है. रिलीज होने के बाद ये बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित होती है. इसके अलावा मूवी 7 फिल्मफेयर अवॉर्ड भी अपने नाम करती है.
बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई
हम बात कर रहे हैं देवानंद की सुपरहिट फिल्म ‘गाइड’ की, जिसे साल 1965 में रिलीज किया गया था. देव आनंद और वहीदा रहमान की ये फिल्म न सिर्फ सुपरहिट रही, बल्कि इसने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की. हालांकि, इस फिल्म के प्रीमियर में शामिल होने वाले एक्टर्स को ये फिल्म बिल्कुल पसंद नहीं आई थी. इसके बाद भी फिल्म ने कामयाबी से सभी को चौंका दिया.
यह भी पढ़ें: इस सुपरस्टार ने शूटिंग को बीच में छोड़ की शादी, सरकार का किया विरोध, पहचाना क्या?
प्रीमियर में दुखी हो गए थे डायरेक्टर
जब फिल्ममेकर ने ‘गाइड’ की रिलीज से पहले इसका ग्रैंड प्रीमियर रखा, तो उसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुईं. फिल्म के डायरेक्टर विजय आनंद ने एक्टर्स से अच्छे रिएक्शन की उम्मीद की थी, लेकिन प्रीमियर के बाद किसी हस्ती ने विजय आनंद को बधाई नहीं दी, जिसका उन्हें बहुत बुरा भी लगा. सिनेमाघरों में रिलीज होते ही फिल्म हाउसफुल हो गई.
फिल्म को मिले 7 फिल्मफेयर अवॉर्ड
फिल्म ‘गाइड’ ने दर्शकों के साथ-साथ कई क्रिटिक्स का भी दिल जीता. इस फिल्म ने ऑस्कर में भारत की एंट्री करवाई थी. इसके अलावा, फिल्म को 7 अलग-अलग कैटेगिरी में फिल्मफेयर अवॉर्ड मिले. जानकारी के अनुसार, ये सुपरहिट फिल्म आर के नारायण की नोवल ‘द गाइड’ पर आधारित थी.