Tuesday, 11 February, 2025

---विज्ञापन---

Ankita Lokhande और Vicky jain के बीच छिड़ा ‘महाभारत’, Laughter Chefs 2 के सेट पर ‘बिग बॉस’ शुरू

Laughter Chefs 2 Ankita Lokhande and Vicky Jain: 'लाफ्टर शेफ्स 2' में विक्की जैन और अंकिता लोखंडे के बीच फिर बिग बॉस देखने को मिला। कपल एक-दूसरे से खूब लड़ते-झगड़ते दिखाई दिए। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

Laughter Chefs 2 Ankita Lokhande and Vicky Jain: कलर्स के रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही में शो में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच घमासान देखने को मिला। दोनों को सेट पर लड़ते-झगड़ते देख फैंस को ‘बिग बॉस 17’ की याद आ गई। अंकिता इतना गुस्सा हो गई कि लाफ्टर शेफ्स के सेट से ही जाने लगी। इस बीच शो के कंटेस्टेंट और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक सिचुएशन को संभालते नजर आए। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

यह भी पढ़ें: रणवीर इलाहाबादिया समेत 5 लोगों की बढ़ी मुश्किलें, असम के CM ने अश्लील बयान के खिलाफ जताई नाराजगी

क्यों हुआ झगड़ा?

अंकिता और विक्की के बीच झगड़ा तब शुरू हुआ जब भारती सिंह ने कपल से प्यार की परिभाषा पूछी। इस पर अंकिता कहती नजर आईं, ‘प्यार एक खूबसूरत चीज है जिसमें झगड़ा भी होता है और प्यार भी।’ इस पर कृष्णा बीच में कूद पड़े और बोलते नजर आए, ,आपने एक चीज गलत बोल दी कि झगड़ा भी होता है, झगड़ा ही होता है।’

सेट से जाने लगी अंकिता

कृष्णा के कमेंट के बाद विक्की जैन खूब ठहाके मार-मारकर हंसते नजर आए। इस पर अंकिता चिढ़ती नजर आईं और उन्होंने विक्की को कहा, ‘मुझे लगता है ये प्यार ही नहीं करता, इस पर प्यार थोपा गया है।’ इसके बाद अंकिता शो से जाने की कोशिश करती हैं। वहीं विक्की उनका पीछे करते हैं लेकिन अंकिता कहती हैं, ‘मैं जाती हूं।’ इस पर विक्की जैन भी चिढ़ते हुए कहते हैं, ‘ठीक है तू जा, प्यार थोपा ना? तू कुछ भी बोलती है बेबी।’

पति विक्की को मारा थप्पड़

इस पर कृष्णा अंकिता को जूता देते नजर आते हैं। साथ ही कहते हैं कि विक्की के खाने का टाइम आ गया। वहीं अंकिता जूता फेंक देती हैं और मजाक में पति विक्की को थप्पड़ भी जड़ती नजर आती हैं। बता दें विक्की और अंकिता के बीच ‘बिग बॉस 17’ में काफी ड्रामा देखने को मिल चुका है।

यह भी पढ़ें: Sanam Teri Kasam ने 9 साल बाद बॉलीवुड को चौंकाया, बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास

First published on: Feb 11, 2025 11:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.