Fatima Sana Shaikh Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने इंडस्ट्री में ‘दंगल’ मूवी से अपनी पहचान बनाई। मूवी में उनकी एक्टिंग और लुक्स काफी तारीफ हुई थी। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इसके बाद सना ‘दंगल गर्ल’ के नाम से इंडस्ट्री में मशहूर हो गईं। मूवी में आमिर खान ने भी लीड रोल प्ले किया था। इसके बाद से एक्ट्रेस के करियर में उतार-चढ़ाव ही देखने को मिला। इसके बाद भी वो करोड़ों की मालकिन हैं। कल यानी 11 जनवरी को एक्ट्रेस 33वां बर्थडे मनाने जा रही हैं। इस खास मौके पर हम आपको उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें शेयर करने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Celebrity Master Chef की कंटेस्टेंट्स लिस्ट रिवील, देखें कौन-कौन कर रहा पार्टिसिपेट
चाइल्ड आर्टिस्ट बन की करियर की शुरुआत
फातिमा सना शेख ने इंडस्ट्री में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की। पांच साल की उम्र में एक्ट्रेस ने ‘चाची 420’ मूवी से फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की थी। असली पहचान उन्हें साल 2016 में आमिर खान की ‘दंगल’ मूवी से मिली। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 2 हजार करोड़ रुपयों की कमाई की थी। इस मूवी ने इंडस्ट्री में अलग ही छाप छोड़ दी। आज भी इसका रिकॉर्ड कोई तोड़ नहीं पाया है।
उतार-चढ़ाव से भरा रहा करियर
‘दंगल’ के ब्लॉकबस्टर होने के बाद फातिमा को पहचान तो मिली लेकिन उन्हें अच्छी मूवीज नहीं मिलीं। इंडस्ट्री में उनका करियर काफी उतार-चढ़ाव से भरा हुआ रहा। ‘दंगल’ के बाद एक्ट्रेस ने आमिर खान की ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ में काम किया। ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह आकर गिरी। इस मूवी में सना के साथ कैटरीना कैफ और अमिताभ बच्चन जैसे कलाकार भी थे। इसके बाद एक्ट्रेस ने ‘लूडो’, ‘सूरज पे मंगल भारी’, ‘अजीब दास्तान’, ‘धक-धक’ और ‘सैम बहादुर’ जैसी मूवीज में काम किया। सैम बहादुर में सना ने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया था। वहीं ऑडियंस ने उनकी तारीफ भी की थी।
आज हैं करोड़ों की मालकिन
फातिमा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि बचपन में उन्होंने भले ही मूवीज में काम किया हो लेकिन उन्होंने कभी लग्जरी लाइफ नहीं देखी थी। उनका परिवार बेसमेंट में बने एक वन रूम किचन में रहता था। हालांकि अब एक्ट्रेस की लाइफ एकदम चेंज हो गई है। इंडस्ट्री में पहचान मिलने के साथ-साथ आज वो 15-20 करोड़ की मालकिन हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘सैम बहादुर’ में उन्होंने अपने रोल के लिए 1 करोड़ रुपये की मोटी रकम वसूली थी।
यह भी पढ़ें: Salman Khan की एक्स गर्लफ्रेंड बिना शादी बनेंगी मां, इंटरव्यू में बच्ची का नाम रिवील