Fateh Box Office Collection Day 1: सोनू सूद की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘फतेह’ 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। एक्टर ने इस फिल्म के जरिए दो साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। ‘फतेह’ के ट्रेलर को देखते हुए फिल्म रिलीज से पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि ओपनिंग डे पर यह तहलका मचा देगी। एक्शन खतरनाक है तो ‘एनिमल’ से भी फिल्म की तुलना होने लगी थी। लेकिन ओपनिंग डे की कमाई को देखते हुए सोनू सूद की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। आइए देखते हैं कि पहले दिन कैसा रही कमाई?
‘फतेह’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1
Sacnilk के आंकड़ों के मुताबिक, ‘फतेह’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। हालांकि सोनू सूद की फिल्म की यह एक धीमी शुरुआत मानी जा रही है, लेकिन फिल्म का बजट केवल 25 करोड़ रुपये है, जिससे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यह फिल्म अपनी लागत निकालने में कामयाब रहेगी।
राम चरण की फिल्म की ‘गेम चेंजर’ से टक्कर
‘फतेह’ का बॉक्स ऑफिस पर सीधा मुकाबला राम चरण की ‘गेम चेंजर’ से हो रहा है। दोनों फिल्में एक ही दिन रिलीज हुई हैं। ‘गेम चेंजर’ ने पहले दिन शानदार ओपनिंग करते हुए 51.25 करोड़ रुपए की कमाई की है। हालांकि, साउथ फिल्मों का दबदबा बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिल रहा है, लेकिन सोशल मीडिया पर ‘फतेह’ को भी बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है। आने वाले दिनों में ‘फतेह’ के कलेक्शन में उछाल की उम्मीद जताई जा रही है। इस फिल्म की खास बात ये भी है कि मेकर्स ने ओपनिंग डे पर टिकट की कीमत सिर्फ 99 रुपए रखी गई। इस तरीके से दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने की कोशिश की गई।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: Game Changer Collection Day 1: रामचरण की ‘गेम चेंजर’ ने पहले दिन कितने कमाए?
‘फतेह’ कहानी और हाई-वोल्टेज ड्रामा
फिल्म ‘फतेह’ की कहानी एक रिटायर्ड स्पेशल ऑपरेशन ऑफिसर के इर्द-गिर्द घूमती है। यह अपनी शांत लाइफ में लौटने की कोशिश करता है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब वह हैकर खुशी के साथ मिलकर अंडरवर्ल्ड के खिलाफ लड़ने लगता है। इस मिशन के दौरान उसकी लाइफ के कई पुराने राज खुल जाते हैं। हाई-वोल्टेज एक्शन और ड्रामा से भरी हुई फिल्म से पहले दिन सिनेमाघर पहुंचे दर्शक काफी इंप्रेस हुए थे। हालांकि, ओपनिंग कलेक्शन में उम्मीद से कम ही कमाई की है। लेकिन वर्ड ऑफ माउथ और सोशल मीडिया के पब्लिसिटी से फिल्म के कलेक्शन में सुधार की पॉसिबिलिटी है।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: Arjun Bijlani की मां अस्पताल में भर्ती, एक्टर की पत्नी और बेटे की तबीयत भी खराब