Farah Khan Holi Comment Row: सोनी टीवी के रिएलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में बॉलीवुड फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान ने होली के त्योहार के बारे में कथित तौर पर आपत्तिजनक कमेंट किया था, जिसकी वजह से उन पर FIR दर्ज करवाई गई है। फराह खान पर FIR दर्ज हुई है, उसके अलावा बिग बॉस 18 के एक्स कंटेस्टेंट ने भी फराह की आलोचना करते हुए उनको सबसे बड़ी छपरी कह डाला है।
यह भी पढ़ें: Monalisa की फिल्म के डायरेक्टर Sanoj Mishra पर आरोप लगाने वालों के खिलाफ एक्शन! 5 लोगों पर FIR दर्ज
फराह खान का क्या पूरा मामला (Farah Khan Holi Comment Row)
चलिए सबसे पहले बता दें कि 20 फरवरी को अपने शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में फराह खान ने होली को छपरी का फेवरेट त्योहार बताया था, छपरी उन लड़कों को कहते हैं, जो शोर शराबा करते हैं और अजीब कपड़े पहनते हैं। इसी बयान पर बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट रहे तजिंदर पाल सिंह बग्गा, जो बीजेपी नेता भी हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर फराह खान के होली पर किए कमेंट पर उनकी निंदा की है।
तजिंदर सिंह बग्गा के बिगड़े बोल
तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने जो वीडियो शेयर की है, उसमें उन्होंने कहा, ‘फराह खान ने जो बयान दिया है कि होली छपरियों का त्यौहार है, मुझे लगता है कि भारतीय संस्कृति और त्यौहारों को निशाना बनाना छपरियों का सबसे बड़ा काम हो गया है। मुझे लगता है कि फराह जी, आप सबसे बड़ी छपरी हैं। हम कई सालों और सदियों से होली मनाते आ रहे हैं और भारत के लोग होली और दिवाली अच्छे से मनाते हैं। लेकिन, आप जैसे कुछ छपरी इसे बदनाम करने की कोशिश करते हैं। इसलिए आपको भारतीय लोगों से माफी मांगनी चाहिए।’
फराह खान पर किसने दर्ज करवाई FIR
फराह खान के होली को छपरी का त्योहार बताने वाले बयान पर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है, जो विकास फातक ने करवाई है। विकास फातक सोशल मीडिया पर हिंदुस्तानी भाऊ के नाम से मशहूर हैं, जिन्हें लोग बिग बॉस में भी देख चुके हैं। एडवोकेट अली काशिफ खान देशमुख ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘विकास का मानना है कि फराह खान की टिप्पणी ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं का अपमान किया है। एक पवित्र त्योहार का वर्णन करने के लिए ‘छपरी’ शब्द का यूज करना बहुत गलत है और इससे सांप्रदायिक अशांति पैदा हो सकती है।’
यह भी पढ़ें: Adar Jain Alekha Advani की शादी की इनसाइड तस्वीरें, बेहद खूबसूरत लगा कपल