Sudip Pandey Death: साल की शुरुआत में ही भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से रुला देने वाली खबर आई है। मशहूर एक्टर सुदीप पांडे का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। एक्टर ने छोटी उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया, इस दुखद खबर की पुष्टि सुदीप के परिवार वालों ने की है। वैसे तो वो एकदम ठीक थे और अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी थे। आइए जानते हैं एक्टर के बारे में डिटेल से…
राजनीति पार्टी से भी जुड़े थे सुदीप
भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर सुदीप की मौत की खबर से पूरी इंडस्ट्री में मातम सा पसर गया है। अभिनेता ने 15 जनवरी यानी बुधवार को अपनी अंतिम सांस ली। अभिनेता की मौत की पुष्टि उन्हीं के परिवार वालों ने की। है। जान लें कि वो एक्टिंग के साथ ही राजनीति पार्टी से भी जुड़े थे। जान लें कि वो NCP पार्टी के मेंबर थे। वहीं वो पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी थे।
यह भी पढ़ें:Eisha Singh पर क्यों भड़कीं Chahat Pandey? इंटरव्यू में बोल दिया ‘घटिया’
इंजीनियरिंग छोड़ की फिल्म
वो कहते हैं न कि किसी के अंदर कुछ करने का जजबा हो तो वो करके ही रहता है। जान लें कि सुदीप पांडे पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे, उन्होंने नौकरी छोड़ फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। सुदीप ने फिल्म ‘भोजपुरिया भैया’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। ये फिल्म साल 2007 में आई थी इसके बाद उन्होंने मसीहा बाबू’, ‘हमार संगी बजरंगबली’ ‘भोजपुरिया दरोगा’, ‘हमार ललकार’ ‘हम हैं धर्मयोद्धा’, ‘खूनी दंगल’, ‘धरती का बेटा’ और ‘हमार संगी बजरंगबली’ जैसी फिल्मों में काम किया।
दोस्त ने किया खुलासा
सुदीप पांडे बिहार टूरिज्म का ब्रांड एम्बेसडर भी थे। एक्टर के नाम कई सारे अवार्ड भी आए हैं। वहीं उनके एक दोस्त ने बताया है कि वो परेशान भी थे। कथित तौर पर सुदीप ने एक फिल्म बनाई थी जिसका नाम था ‘विक्टर’। ये फिल्म फ्लॉप रही ऐसे में सुदीप का सारा पैसा डूब गया और वो कर्ज में आ गए।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में शॉकिंग एविक्शन, फिनाले से ठीक पहले बेघर हुआ ये खिलाड़ी; नाम सुन लगेगा झटका