Entertainment News LIVE Update in Hindi: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा का आज जन्मदिन है. इस साल एक्ट्रेस अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही ही हैं. दिया मिर्जा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2001 में आई गौतम वासुदेव मेनन की फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से की थी. इस फिल्म में दिया ने आर. माधवन और सैफ अली खान के साथ काम किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई, लेकिन टीवी पर फिल्म को काफी पसंद किया गया. इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया. दिया मिर्जा के साथ-साथ एक्टर डीनो मोरिया का भी आज जन्मदिन है. फिल्म ‘राज’ के एक्टर आज अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. उन्हें आखिरी बार ‘हाउसफुल 5’ में देखा गया था. इसके अलावा, सोशल मीडिया पर फिल्म ‘Dhurandhar’ में अक्षय खन्ना का एंट्री सॉन्ग काफी वायरल हो रहा है.
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म ‘Dhurandhar’ ने चौथे दिन 23 करोड़ रुपये की कमाई की. इसी के साथ फिल्म ने भारत में अब तक कुल 126 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. वहीं, धनुष और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ ने बॉक्स ऑफिस पर 11वें दिन 2.5 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म ने अब तक कुल 102.54 करोड़ का कारोबार कर लिया है. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…
Related