Tuesday, 23 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

live

Entertainment News LIVE: सलमान खान के हिरण शिकार मामले में आज हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

Entertainment News in Hindi Live: टीवी जगत से लेकर बॉलीवुड, हॉलीवुड, और साउथ फिल्म इंडस्ट्री से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 LIVE के साथ…

E24 Entertainment Live
Entertainment News in Hindi Live

Entertainment News Live Update in Hindi: एंटरटेंमेंट इंडस्ट्री में होने वाली हर एक अपडेट और खबरों से भरे E24 के लाइव में आपका स्वागत है. यहां आपको टीवी जगत से लेकर बॉलीवुड, हॉलीवुड, और साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक फैली इस ग्लैमरस दुनिया से जुड़ी छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी अपडेट पढ़ने को मिलेगी. जैसे आज बॉलीवुड के खूंखार विलेन प्रेम चोपड़ा और टीवी एक्ट्रेस नेहा मर्दा आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. वहीं, अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ की कमाई में गिरावट देखने को मिली है. मनोरंजन जगत से जुड़ी हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 LIVE के साथ…

11:39 (IST) 23 Sep 2025
Entertainment News LIVE: इमरान हाशमी की फिल्म Haq का टीजर रिलीज

इमरान हाशमी और यामी गौतम की आने वाली फिल्म 'हक' का टीजर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में मोहम्मद अहमद खान बनाम शाह बानो बेगम मामले में सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले की कहानी को दिखाया जाएगा.

https://www.instagram.com/reel/DO7ko_FEqEc/?utm_source=ig_web_copy_link

11:26 (IST) 23 Sep 2025
Entertainment News LIVE: सलमान खान के हिरण शिकार मामले में आज होगी सुनवाई

सलमान खान की कांकाणी हिरण शिकार मामले में आज राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई होने वाली है. हाईकोर्ट में ये सुनवाई राज्य सरकार की ‘लीव टू अपील’ पर सलमान खान की 5 साल की सजा के खिलाफ अपील पर होगी. पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने दोनों अपीलों की साथ में सुनवाई के आदेश दिए थे.

10:25 (IST) 23 Sep 2025
Entertainment News LIVE: सिल्क स्मिता की डेथ एनिवर्सरी आज

साउथ की फेमस एक्ट्रेस रह चुकी सिल्क स्मिता ने आज ही के दिन दुनिया को अलविदा दिया था. आज उनकी 29वीं डेथ एनिवर्सरी है. सिल्क स्मिता की जिंदगी पर बनी बॉलीवुड फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ सुपरहिट साबित हुई थी.

https://www.instagram.com/p/C0V1T-_SvKE/?utm_source=ig_web_copy_link

10:04 (IST) 23 Sep 2025
Entertainment News LIVE: शुरू हुईं जुबीन गर्ग के अंतिम संस्कार की तैयारियां

बॉलीवुड सिंगर जुबीन गर्ग का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा. गुवाहाटी के कमरकुची गांव में उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू हो गई हैं, जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

09:24 (IST) 23 Sep 2025
Bigg Boss 19 Live: 'बिग बॉस 19' में हुआ नॉमिनेशन टास्क

टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में जल्द ही नए हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया देखने को मिलेगी। इस बार का नॉमिनेशन टास्क काफी अनोखा होने वाला है. इस टास्क में कंटेस्टेंट्स दो-दो की जोड़ी बनाकर बाकी घरवालों के एक्शन पर कमेंट्री करते दिखाई आएंगे. वहीं इस हफ्ते प्रणित मोरे, नीलम गिरी, अवेज दरबार, अशनूर कौर, गौरव खन्ना और मृदुल तिवारी नॉमिनेट हुए हैं.

08:46 (IST) 23 Sep 2025
Entertainment News LIVE: आज दिल्ली में होगा नेशनल फिल्म अवॉर्ड समारोह

दिल्ली के विज्ञान भवन में आज 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू फिल्मी सितारों को नेशनल अवॉर्ड देकर सम्मानित करेंगी।

https://www.instagram.com/reel/DO6C2P6j1Fi/?utm_source=ig_web_copy_link

07:27 (IST) 23 Sep 2025
Entertainment News Live: 40 साल की हुईं टीवी एक्ट्रेस नेहा मर्दा

टीवी की फेमस एक्ट्रेस नेहा मर्दा आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं. नेहा मर्दा टीवी के पॉपुलर सीरियल्स 'बालिका वधू', 'डोली अरमानों की', 'क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी', और 'जो इश्क की मर्जी वो रब की मर्जी' में काम कर चुकी हैं.

https://www.instagram.com/reel/DOQTJRSEuky/?utm_source=ig_web_copy_link

07:22 (IST) 23 Sep 2025
Entertainment News Live: फिल्म Jolly LLB 3 की कमाई में आई गिरावट

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' की कमाई में चौथे दिन भारी गिरावट देखने को मिली। Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने चौथे दिन सिर्फ 5.50 करोड़ की कमाई की. इसी के साथ फिल्म ने अब तक कुल 59 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.

07:18 (IST) 23 Sep 2025
Entertainment News Live: 90 साल के हुए बॉलीवुड के विलेन प्रेम चोपड़ा

बॉलीवुड के खूंखार विलेन प्रेम चोपड़ा आज अपना 90वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने लंबे एक्टिंग करियर में प्रेम चोपड़ा ने 400 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. जहां उन्होंने करियर की शुरुआत विलेन बनकर सभी को डराकर की थी, वहीं बुढ़ापे की शुरुआत में उन्होंने कई फिल्मों में लोगों को हंसाने का काम किया है.

https://www.instagram.com/reel/DIBtyjbqNc0/?utm_source=ig_web_copy_link

First published on: Sep 23, 2025 07:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.