शाहरुख खान को आज पहली बार नेशनल अवॉर्ड मिला है। इस मौके पर पत्नी गौरी खान ने उन्हें बधाई दी है। गौरी ने रानी मुखर्जी और करण जौहर को भी नेशनल अवॉर्ड जीतने पर बधाई दी है।
https://www.instagram.com/p/DO8utQGCCnZ/?img_index=1
---विज्ञापन---
71st National Film Awards 2025: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में होने वाली हर एक अपडेट और खबरों से भरे E24 के लाइव में आपका स्वागत है. यहां आपको टीवी जगत से लेकर बॉलीवुड, हॉलीवुड, और साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक फैली इस ग्लैमरस दुनिया से जुड़ी छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी अपडेट पढ़ने को मिलेगी. जैसे आज नेशनल फिल्म अवॉर्ड का आगाज शुरू हो गया है। देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहली बार शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी समेत बॉलीवुड स्टार्स को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित करेंगी। मनोरंजन जगत से जुड़ी हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 LIVE के साथ…
शाहरुख खान को आज पहली बार नेशनल अवॉर्ड मिला है। इस मौके पर पत्नी गौरी खान ने उन्हें बधाई दी है। गौरी ने रानी मुखर्जी और करण जौहर को भी नेशनल अवॉर्ड जीतने पर बधाई दी है।
https://www.instagram.com/p/DO8utQGCCnZ/?img_index=1
दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में शाहरुख खान और रानी मुखर्जी को नेशनल अवॉर्ड दिया गया। वहीं सुपरस्टार मोहनलाल को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस मौके पर तीनों स्टार्स एक साथ एक फ्रेम में नजर आए। शाहरुख और मोहनलाल ने एक-दूसरे को गले लगाया।
✨ When Legends Cross Paths ✨The National Award ceremony turned even more iconic when three powerhouses of Indian cinema — Shah Rukh Khan, Mohanlal and Rani Mukerji— came together in one frame.#shahrukhkhan#mohanlal #ranimukerji pic.twitter.com/5tvfc1jJYN— Shah Rukh Khan Warriors FAN Club (@TeamSRKWarriors) September 23, 2025
शाहरुख खान को फिल्म जवान के लिए पहली बार सर्वश्रेष्ठ एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है। इस मौके पर बेटी सुहाना खान ने एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है।
https://www.instagram.com/p/DO8n1UXiLxN/?igsh=ZXo0MDBrdGQzZzJk&img_index=2
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को फिल्म इंडस्ट्री में 33 साल पूरे हो चुके हैं। उनके योगदान के लिए आज 23 सितंबर को उन्हें नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इस मौके पर सुपरस्टार को पूरी फिल्म इंडस्ट्री से बधाई मिल रही है। शाहरुख के फैंस की खुशी का भी ठिकाना नहीं है।
https://www.instagram.com/p/DO8n1UXiLxN/?igsh=ZXo0MDBrdGQzZzJk&img_index=2
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को उनकी फिल्म 'जवान' के लिए आज सर्वश्रेष्ठ नेशनल अवॉर्ड दिया गया है। इस मौके पर पत्नी गौरी खान का रिएक्शन आया है।
https://www.instagram.com/p/DO8ZTiUiOV3/?utm_source=ig_embed&ig_rid=e3e167d9-43b7-4256-aba5-c442ee46433f
मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को फिल्म इंडस्ट्री में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
अपूर्व मेहता को गोल्डन लोटस का अवॉर्ड मिला है। ये सम्मान उन्हें धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के लिए मिला है। ये पुरस्कार करण जौहर ने ग्रहण किया है।
अदा शर्मा की फिल्म 'द केरल स्टोरी' के लिए सुदिप्तो सेन को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवॉर्ड मिला है। इसके अलावा 'सैम बहादुर' के लिए निर्देशक मेघना गुलजार ने सम्मान लिया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड दिया गया है। वहीं बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड शाहरुख खान को मिला है। उन्हें ये सम्मान फिल्म 'जवान' के लिए दिया गया है। उनके अलावा विक्रांत मैसी को फिल्म '12वीं फेल' के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'एनिमल' को बेस्ट साउंड डिजाइन का अवॉर्ड मिला है। वहीं दीपक किंगरानी को फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' के लिए बेस्ट डायलॉग राइटर का अवॉर्ड मिला है।
अदा शर्मा और सुदीप्तो सेन की फिल्म द केरल स्टोरी को बेस्ट सिनेमेटोग्राफी का अवॉर्ड मिला है। द्रौपदी मुर्मू ने प्रशांत मोहापत्रा को ये सम्मान दिया है।
एकता कपूर की फिल्म कटहल को बेस्ट हिंदी फिल्म की कैटेगरी में रजत कमल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म गॉडडे गॉडडे चा को बेस्ट पंजाबी फिल्म का अवॉर्ड मिला है। वहीं बेस्ट मराठी फिल्म का अवॉर्ड अमृता अरुण राव को श्यामची आई के लिए मिला है।
बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्रा को 'गिद्ध द स्कैवेंजर' के लिए बेस्ट शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है।
71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की शुरुआत हो गई है। चिदानंद एस नायक को बेस्ट स्क्रीनप्ले राइटर का नेशनल अवॉर्ड मिला है। वहीं तमिल फिल्म 'लिटिल विंग्स' को बेस्ट सिनेमैटोग्राफी अवॉर्ड मिला है।
एक्टर और डायरेक्टर उत्पल दत्ता को बेस्ट फिल्म क्रिटिक के लिए स्वर्ण पदक अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें अपने हाथों से सम्मानित किया है।
देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दिल्ली के विज्ञान भवन पहुंच गई हैं। उनकी एंट्री के बाद राष्ट्रगान शुरू हो गया है। जल्द ही राष्ट्रपति नेशनल अवॉर्ड से फिल्म स्टार्स को सम्मानित करेंगी।
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को आज पहली बार नेशनल अवॉर्ड मिलने वाला है। एक्टर दिल्ली के विज्ञान भवन में पहुंच चुके हैं। कुछ देर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उन्हें सम्मानित करेंगी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा की फिल्म कटहल को बेस्ट हिंदी फिल्म के लिए आज अवॉर्ड मिल रहा है। इस अवॉर्ड को लेने के लिए एकता कपूर रेड कार्पेट पर पहुंच गई हैं।
https://www.instagram.com/reel/DNGSxIxSCu_/?hl=en
बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को उनके करियर में पहली बार आज नेशनल अवॉर्ड मिलने जा रहा है। उन्हें फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के लिए सम्मान दिया जा रहा है। रानी को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। वह अवॉर्ड लेने के लिए दिल्ली के लिए रवाना हो रही हैं।
https://www.instagram.com/p/DO70oHzDRNs/
बॉलीवुड सिंगर जुबीन गर्ग आज पंचत्तवों में विलीन हो गए हैं. जुबीन गर्ग की चिता को बहन पाल्मी बोरठाकुर ने मुखाग्नि दी है. इस दौरान उनकी पत्नी गरिमा का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं जुबीन के हजारों फैंस ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी है.
#watch | Kamrup, Assam | Assamese Singer Zubeen Garg's wife, Garima Saikia Garg, breaks down during the cremation rituals of her husband, Zubeen Garg, at a crematorium in Kamarkuchi NC village(Source: DIPR) pic.twitter.com/SIZmuuYtQj— ANI (@ANI) September 23, 2025
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कोशल ने इंस्टाग्राम पर एक खास फोटो शेयर कर एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट की है। वहीं कपल को चारों ओर से नई शुरुआत के लिए बधाईयां मिल रही हैं।
https://www.instagram.com/p/DO75cvWjf__/?utm_source=ig_web_copy_link
एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अन्वेषी जैन बैटिंग एप मामले में ED ऑफिस पहुंच गई हैं. बता दें कि ED ने अन्वेषी जैन को आज पेश होने के लिए समन भेजा था.
#watch | Delhi: Actor and social media influencer Anveshi Jain arrives at the ED Headquarters to join the investigation in one of the betting apps-related money laundering cases. She reached here to join questioning in connection with ED's probe into the alleged illegal betting… pic.twitter.com/oufbgtQ3nH
— ANI (@ANI) September 23, 2025
इमरान हाशमी और यामी गौतम की आने वाली फिल्म 'हक' का टीजर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में मोहम्मद अहमद खान बनाम शाह बानो बेगम मामले में सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले की कहानी को दिखाया जाएगा.
https://www.instagram.com/reel/DO7ko_FEqEc/?utm_source=ig_web_copy_link
सलमान खान की कांकाणी हिरण शिकार मामले में आज राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई होने वाली है. हाईकोर्ट में ये सुनवाई राज्य सरकार की ‘लीव टू अपील’ पर सलमान खान की 5 साल की सजा के खिलाफ अपील पर होगी. पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने दोनों अपीलों की साथ में सुनवाई के आदेश दिए थे.
साउथ की फेमस एक्ट्रेस रह चुकी सिल्क स्मिता ने आज ही के दिन दुनिया को अलविदा दिया था. आज उनकी 29वीं डेथ एनिवर्सरी है. सिल्क स्मिता की जिंदगी पर बनी बॉलीवुड फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ सुपरहिट साबित हुई थी.
https://www.instagram.com/p/C0V1T-_SvKE/?utm_source=ig_web_copy_link
बॉलीवुड सिंगर जुबीन गर्ग का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा. गुवाहाटी के कमरकुची गांव में उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू हो गई हैं, जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
Preparations underway at Kamarkuchi village for last rites of singer Zubeen GargRead @ANI Story | https://t.co/IoURwFQ2uS#zubeengarg #assam #singer pic.twitter.com/eQrKDkm0jK
— ANI Digital (@ani_digital) September 23, 2025
टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में जल्द ही नए हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया देखने को मिलेगी। इस बार का नॉमिनेशन टास्क काफी अनोखा होने वाला है. इस टास्क में कंटेस्टेंट्स दो-दो की जोड़ी बनाकर बाकी घरवालों के एक्शन पर कमेंट्री करते दिखाई आएंगे. वहीं इस हफ्ते प्रणित मोरे, नीलम गिरी, अवेज दरबार, अशनूर कौर, गौरव खन्ना और मृदुल तिवारी नॉमिनेट हुए हैं.
Nomination Task - Team Shehbaz vs Team Pranit 🔥 #biggboss19 pic.twitter.com/8dVh1uPzMa
— BBTak (@BiggBoss_Tak) September 22, 2025
दिल्ली के विज्ञान भवन में आज 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू फिल्मी सितारों को नेशनल अवॉर्ड देकर सम्मानित करेंगी।
https://www.instagram.com/reel/DO6C2P6j1Fi/?utm_source=ig_web_copy_link
टीवी की फेमस एक्ट्रेस नेहा मर्दा आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं. नेहा मर्दा टीवी के पॉपुलर सीरियल्स 'बालिका वधू', 'डोली अरमानों की', 'क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी', और 'जो इश्क की मर्जी वो रब की मर्जी' में काम कर चुकी हैं.
https://www.instagram.com/reel/DOQTJRSEuky/?utm_source=ig_web_copy_link
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' की कमाई में चौथे दिन भारी गिरावट देखने को मिली। Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने चौथे दिन सिर्फ 5.50 करोड़ की कमाई की. इसी के साथ फिल्म ने अब तक कुल 59 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
बॉलीवुड के खूंखार विलेन प्रेम चोपड़ा आज अपना 90वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने लंबे एक्टिंग करियर में प्रेम चोपड़ा ने 400 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. जहां उन्होंने करियर की शुरुआत विलेन बनकर सभी को डराकर की थी, वहीं बुढ़ापे की शुरुआत में उन्होंने कई फिल्मों में लोगों को हंसाने का काम किया है.
https://www.instagram.com/reel/DIBtyjbqNc0/?utm_source=ig_web_copy_link