बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘होमबाउंड’ ऑस्कर 2026 के लिए फाइनल कर ली गई है। इस बात की जानकारी करण जौहर ने एक पोस्ट के जरिए दी। अब एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उनके लिए इस फिल्म का हर हिस्सा सपने से कम नहीं है।
https://www.instagram.com/p/DOyWSPckupk/?utm_source=ig_embed&ig_rid=b02a9379-6b46-46c3-8086-004157a55a8e