Sunday, 19 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Entertainment News: Oscar के लिए चुनी गई जाह्नवी कपूर-ईशान खट्टर की फिल्म ‘होमबाउंड’

Entertainment News in Hindi: हॉलीवुड, बॉलीवुड, साउथ फिल्म इंडस्ट्री और टीवी से जुड़ी हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 LIVE के साथ…

Entertainment News in Hindi Live
Entertainment News in Hindi Live

Entertainment News Update in Hindi: एंटरटेंमेंट जगत में हर एक छोटी-बड़ी खबर और अपडेट्स के लिए E24 के लाइव में आपका स्वागत है. यहां आपको हॉलीवुड, बॉलीवुड, साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर टीवी जगत से जुड़ी छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी अपडेट्स पढ़ने को मिलेंगी. जैसे आज सिनेमाघरों में अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ रिलीज हुई है. इसके अलावा आर्यन खान की सीरीज ‘बेड ऑफ बॉलीवुड’ भी आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. इसके अलावा ‘महावतार नरसिंह’ ओटीटी पर आ रही है. मनोरंजन जगत से जुड़ी हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 LIVE के साथ…

21:53 (IST) 19 Sep 2025
Entertainment News Live: 'होमबाउंड' Oscar में सिलेक्ट होने पर गदगद हुईं जाह्नवी कपूर

बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘होमबाउंड’ ऑस्कर 2026 के लिए फाइनल कर ली गई है। इस बात की जानकारी करण जौहर ने एक पोस्ट के जरिए दी। अब एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने अपनी खुशी जा​हिर की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उनके लिए इस फिल्म का हर हिस्सा सपने से कम नहीं है।

https://www.instagram.com/p/DOyWSPckupk/?utm_source=ig_embed&ig_rid=b02a9379-6b46-46c3-8086-004157a55a8e

21:31 (IST) 19 Sep 2025
Entertainment News Live: जुबीन गर्ग के निधन से पत्नी गरिमा सैकिया का बुरा हाल

फेमस सिंगर जुबीन गर्ग के निधन की खबर ने इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है। सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग करते हुए सिंगर मौत के मुंह में समा गए। उनके निधन से पत्नी गरिमा सैकिया पूरी तरह से टूट गई हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर सामने आई है, जिसने हर किसी का दिल चीरकर रख दिया है। गरिमा की आंखों से आंसू नहीं थम रहे हैं।

21:11 (IST) 19 Sep 2025
Entertainment News Live: Oscar के लिए चुनी गई जाह्नवी कपूर-ईशान खट्टर की फिल्म 'होमबाउंड'

बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'होमबाउंड' को अगले साल होने वाले सबसे बड़े अवॉर्ड शो ऑस्कर 2026 के लिए चुना गया है। इस फिल्म को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर कैटेगरी में शामिल किया गया है। इस बात का ऐलान कोलकाता में निर्देशक एन चंद्रा की ओर से किया गया है।

https://www.instagram.com/p/DOyQvH5CB0j/?utm_source=ig_embed&ig_rid=5b041b47-886c-4d1c-aff1-8f5e6ae61953

19:07 (IST) 19 Sep 2025
Entertainment News Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगर जुबीन गर्ग को दी श्रद्धांजलि

सिंगर जुबीन गर्ग के निधन से म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पोस्ट के जरिए सिंगर को श्रद्धांजलि दी है। बता दें कि जुबीन का निधन आज 19 सितंबर को सिंगापुर में हुआ है, जब वह स्कूबा डाइविंग कर रहे थे।

18:45 (IST) 19 Sep 2025
Entertainment News Live: अमाल मलिक पर फिदा हुईं नीलम गिरी

बिग बॉस 19 में पहले हफ्ते में फुस्स नजर आईं नीलम गिरी अब शो में काफी एक्टिव हो गई हैं। लेटेस्ट प्रोमो में वह सिंगर अमाल मलिक को पटाने की बात तान्या और जीशान से करती हुई दिखाई दे रही हैं। उनकी ये मजेदार बातचीत फैंस को काफी पसंद आ रही है।

https://www.instagram.com/p/DOx645gE6jB/

18:23 (IST) 19 Sep 2025
Entertainment News Live: Jr NTR हैदराबाद में शूटिंग करते वक्त हुए घायल

साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर हैदराबाद में शूटिंग करते वक्त घायल हो गए हैं। एक्टर की टीम की तरफ से ऑफिशियल बयान जारी करते हुए ये जानकारी दी गई है। पोस्ट में बताया गया है कि एक्टर हैदराबाद में एक एड की शूटिंग कर रहे थे तभी उनके साथ हादसा हो गया।

Wishing you a full and speedy recovery, Jr. NTR @tarak9999 anna We're all thinking of you.#jrntr #ntrneel #ntr31 pic.twitter.com/uauDyKQlZ1— Chandu Gowrabathini (@Chandu090427) September 19, 2025
18:13 (IST) 19 Sep 2025
Entertainment News Live: जैस्मिन भसीन का फंकी लुक हुआ वायरल

टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इस बीच उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में ओवरसाइज टी-शर्ट पहने जैस्मिन का फंकी लुक नजर आ रहा है।

https://www.instagram.com/p/DOyKJCYDfk1/?img_index=5

17:53 (IST) 19 Sep 2025
Entertainment News Live: उर्फी जावेद ने अपनी ड्रेस से फिर खींचा फैंस का ध्यान

उर्फी जावेद अपने स्टाइल को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहती हैं। वह हमेशा ही अपनी ड्रेस के साथ कोई न कोई एक्सपेरिमेंट करती ही हैं, जिसे उनके चाहने वाले भी काफी पसंद करते हैं। अब उर्फी ने अपना नया लुक शेयर किया है, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

https://www.instagram.com/p/DOxv3POiG4S/

17:27 (IST) 19 Sep 2025
Entertainment News Live: Zubeen Garg ने निधन से 2 दिन पहले शेयर किया था ये पोस्ट

फेमस सिंगर जुबीन गर्ग के निधन की खबर से हर कोई हैरान है। सिंगर सिंगापुर में एक कार्यक्रम के लिए पहुंचे थे, जहां स्कूबा डाइविंग करते वक्त पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। अब सिंगर जुबीन गर्ग का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में वह चौथे नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में हिस्सा लेने को लेकर फैंस को प्यारा सा मैसेज देते दिख रहे हैं।

https://www.instagram.com/reel/DOs5-YlAb4m/?utm_source=ig_embed&ig_rid=7aed9630-2fdf-445c-9d28-b2cc162d07f5

17:04 (IST) 19 Sep 2025
Entertainment News Live: Varun Dhawan ने शेयर की BTS तस्वीरें

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और जाह्नवी कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस बीच एक्टर ने फिल्म के गाने 'परफेक्ट' से BTS तस्वीरें शेयर की हैं। बता दें कि ये फिल्म अगले महीने 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

https://www.instagram.com/p/DOxYdXGDG9N/?utm_source=ig_embed&ig_rid=67e48122-fa23-47a4-8551-9a729a618c27

16:30 (IST) 19 Sep 2025
Entertainment News Live: Bads of Bollywood का नया गाना Ghafoor आउट

आर्यन खान की वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दी गई है। इसके बाद से यह सीरीज चर्चा में बनी हुई है। अब मेकर्स ने इस सीरीज का नया 'गफूर' रिलीज कर दिया है। इस गाने में तमन्ना भाटिया डांस करती नजर आ रही हैं।

https://www.instagram.com/p/DOx87_Uj7IX/

15:54 (IST) 19 Sep 2025
Entertainment News Live: फेमस सिंगर जुबीन गर्ग का निधन

फिल्म 'गैंगस्टर' में 'या अली' गाने वाले फेमस असमिया सिंगर जुबीन गर्ग का निधन हो गया है। सिंगर एक इवेंट के लिए सिंगापुर गए थे। इस दौरान स्कूबा डाइविंग करते हुए वह समुद्र में गिरकर बेहोश हो गए। हादसे में उनकी जान चली गई।

14:55 (IST) 19 Sep 2025
Entertainment News Live: सिनेमा में रजनीकांत के 50 साल पूरे, प्राइम वीडियो ने दिया खास ट्रिब्यूट

सिनेमा में सुपरस्टार रजनीकांत के 50 साल पूरे होने पर प्राइम वीडियो ने उन्हें खास अंदाज में ट्रिब्यूट दिया है। प्राइम वीडियो ने रजनीकांत को ट्रिब्यूट देने के लिए एक वीडियो जारी किया है, जिसमें रजनीकांत के आइकॉनिक स्टाइल के साथ फैंस के गहरे कनेक्शन को दिखाया गया है।

https://www.instagram.com/reel/DOxhx0ciA5J/?utm_source=ig_web_copy_link

14:27 (IST) 19 Sep 2025
Entertainment News Live: संजय कपूर ने दी शबाना आजमी को जन्मदिन की बधाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी ने हाल ही में अपना 75वां जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर एक्टर संजय कपूर ने भी बर्थडे विश किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें शबाना आजमी ओरिजिनल क्वींस में अपनी एक्ट्रेस फ्रेंड के साथ जश्न मनाती हुई नजर आ रही हैं.

https://www.instagram.com/reel/DOwS9_2iJ4o/?utm_source=ig_web_copy_link

13:37 (IST) 19 Sep 2025
Entertainment News Live: सलमान खान ने 45 दिनों में पूरी की 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग

'बिग बॉस' के सीजन में सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' को लेकर सुर्खियों में हैं। अब खबर है कि सलमान खान ने महज 45 दिनों में 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग खत्म कर ली है। डायरेक्टर अपूर्व लाखिया ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट से कुछ खास वीडियो भी शेयर किए हैं, जिसमें सलमान नए अवतार में नजर आ रहे हैं.

https://www.instagram.com/reel/DOvdTmsk0h7/?utm_source=ig_web_copy_link

13:02 (IST) 19 Sep 2025
Entertainment News Live: यश की 'Toxic' का मुंबई में पूरा हुआ शेड्यूल

ब्लॉकबस्टर 'KGF' स्टार यश की आने वाली फिल्म 'टॉक्सिक: अ फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स' को लेकर एक अपडेट सामने आई है. दरअसल, यश ने मुंबई में 45 दिनों का शूटिंग शेड्यूल पूरा कर लिया है. अब इस फिल्म के अगले फेज की शूटिंग बेंगलुरु में की जाएगी.

https://www.instagram.com/reel/C0k_MBiL9Fm/?utm_source=ig_web_copy_link

12:22 (IST) 19 Sep 2025
Entertainment News Live: आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं बॉलीवुड सिंगर Lucky Ali

बॉलीवुड सिंगर और एक्टर लकी अली आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं। लकी अली इन दिनों एक्टिंग और कैमरे से दूर हैं, लेकिन सिंगिंग में वह आज भी धमाल मचा रहे हैं।

https://www.instagram.com/reel/DOnemxFDUy-/?utm_source=ig_web_copy_link

11:39 (IST) 19 Sep 2025
Entertainment News Live: ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कंतारा: चैप्टर 1' में शानदार होंगे विजुअल

होम्बले फिल्म्स की 'कंतारा: चैप्टर 1' की शूटिंग को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. फिल्म के डीओपी अरविंद कश्यप ने बताया कि IMAX के लिए शूट हुई है. ये फिल्म अब IMAX फॉर्मेट में भी रिलीज की जाएगी। कंतारा: चैप्टर 1 के मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया पर एक थ्रिल से भरा पोस्टर शेयर करते हुए इस बात की घोषणा की है।

https://www.instagram.com/p/DOvxnDZklzk/?utm_source=ig_web_copy_link

10:56 (IST) 19 Sep 2025
Entertainment News Live: 49 साल की हुईं बॉलीवुड की 'खल्लास गर्ल' ईशा कोप्पिकर

बॉलीवुड की मशहूर 'खल्लास गर्ल' ईशा कोप्पिकर का आज जन्मदिन है. एक्ट्रेस अपना 49वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है. इन दिनों बॉलीवुड की चमक-धमक से दूर ईशा कोप्पिकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.

https://www.instagram.com/reel/DOixZXRjEaG/?utm_source=ig_web_copy_link

10:33 (IST) 19 Sep 2025
Entertainment News Live: मोहनलाल की 'वृषभ' का टीजर रिलीज

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की आने वाली फिल्म 'वृषभ' का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म का टीजर 1 मिनट 43 सेकंड का है, जिसमें आपको फैंटेसी एक्शन ड्रामा देखने को मिलेगा.

09:41 (IST) 19 Sep 2025
Entertainment News Live: तमिल एक्टर और स्टैंडअप कॉमेडियन Robo Shankar का निधन

तमिल फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर और स्टैंडअप कॉमेडियन रोबो शंकर का निधन हो गया है. उन्होंने चेन्नई के GEM अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली. महज 46 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले रोबो शंकर ने ‘वायई मूडी पेसावुम’ और ‘मारी’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया था.

09:15 (IST) 19 Sep 2025
Entertainment News Live: 'महावतार नरसिंह' आज होगी नेटफ्लिक्स पर रिलीज

अश्विनी कुमार की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'महावतार नरसिंह' आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। हाल ही में नेटफ्लिक्स ने X पर पोस्ट करते हुए बताया कि ये फिल्म 19 सितंबर की दोपहर 12:30 बजे प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी।

09:10 (IST) 19 Sep 2025
Entertainment News Live: सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'जॉली एलएलबी 3'

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और अरशद वारसी की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' आखिरकार आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. मेकर्स ने फिल्म की रिलीज से 9 दिन पहले ही 'जॉली एलएलबी 3' का ट्रेलर रिलीज किया था.

09:06 (IST) 19 Sep 2025
Entertainment News Live: दिलजीत-अरिजीत के बाद अब करण औजला के साथ गाना गाएंगे Ed Sheeran

हॉलीवुड के फेमस सिंगर एड शीरन एक बार फिर इंडियन सिंगर के साथ एक कॉब्रेशन करने वाले हैं. एड शीरन ने हाल ही में बताया है कि वे पंजाबी हिटमेकर करण औजला के साथ एक नया इंग्लिश-पंजाबी ट्रैक सॉन्ग लेकर आने वाले हैं. उन्होंने बताया कि वे अभी इस पर काम कर रहे हैं. ये गाना अक्टूबर में रिलीज होने वाला है. बता दें कि इससे पहले एड शीरन ने दिलजीत दोसांझ के साथ 'लवर' और अरिजीत सिंह के साथ 'सफायर' में काम किया था.

https://www.instagram.com/reel/DOthyhXEjoX/?utm_source=ig_web_copy_link

First published on: Sep 19, 2025 09:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.