---विज्ञापन---

live

Entertainment Live: Sara Tendulkar को किससे हुआ प्यार? लेटेस्ट पोस्ट में बताया नाम

Entertainment Live: मनोरंजन जगत की ताजा और दिलचस्प खबरों के लिए आपका स्वागत है E24 में। तो चलिए शुरू करते हैं एंटरटेनमेंट वर्ल्ड की लेटेस्ट अपडेट्स के साथ...

Entertainment Live: नमस्कार! आप देख रहे हैं E24 का खास शो ‘Entertainment Live’, जहां हर दिन आपको मिलती हैं मनोरंजन जगत की ताजा और मसालेदार खबरें। आज के शो की शुरुआत करते हैं दो बड़ी अपडेट्स के साथ, एक ओर शाहरुख खान की मचअवेटेड फिल्म ‘King’ की स्टार कास्ट पर से उठ चुका है पर्दा। वहीं दूसरी ओर 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के चौथे दिन का ग्लैमर भी रहा चर्चा में। रेड कार्पेट पर सितारों ने अपने जलवे बिखेरे और इंडियन टच ने सबका दिल जीत लिया। तो बने रहिए हमारे साथ और जानिए ‘King’ से लेकर Cannes तक, दिन भर की फिल्मी दुनिया की सबसे बड़ी हेडलाइंस के साथ….

14:22 (IST) 17 May 2025
मेगास्टार चिरंजीवी की 'मेगा 157' में हुई सुपरस्टार Nayanthara की एंट्री

अनिल रविपुडी द्वारा निर्देशित चिरंजीवी की 157वीं फिल्म को लेकर बड़ी खबर आई है। इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार नयनतारा की एंट्री हो गई है। नयनतारा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा, 'हैट-ट्रिक फिल्म ारा के लिए आपका स्वागत है! अनिल रविपुडी के साथ हमारी मेगा 157 जर्नी में आपको शामिल करके खुशी हुई।'

https://www.instagram.com/p/DJvlhDtPSiF/

13:56 (IST) 17 May 2025
कंगना रनौत ने नीरज चोपड़ा को बताया चैम्पियन, बोलीं- बधाई हो

बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी नेता कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर ही कोई ना कोई स्टोरी साझा करती हैं। कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर नीरज चोपड़ा को बधाई दी है। दरअसल, इंडिया के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में 90.23 मीटर भाला फेंका। इस लीग में वो दूसरे स्थान पर रहे हैं, ऐसे में कंगना ने स्टोरी पर लिखा, बधाई हो चैम्पियन।

13:40 (IST) 17 May 2025
Sara Tendulkar को किससे हुआ प्यार? लेटेस्ट पोस्ट में बताया नाम

सचिन तेंदुलकर की बेटी और मॉडल सारा तेंदुलकर किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं। खासतौर पर सारा की लव लाइफ के खूब चर्चे होते हैं और एक बार फिर उनकी लेटेस्ट पोस्ट उनको सुर्खियों में ले आई है। सारा ने ऑस्ट्रेलिया से अपनी फोटोज शेयर की हैं,जिसके साथ उन्होंने अपने प्यार का भी खुलासा किया है। सारा ने कैप्शन में लिखा,'ब्रिस्बेन, तुमने मेरा दिल जीत लिया! मुझे इस शहर से प्यार हो गया है।'

https://www.instagram.com/p/DJtp2V1tSvT/?img_index=1

13:29 (IST) 17 May 2025
Pawan Kalyan की ‘हरि हर वीरा मल्लू’ रिलीज डेट रिवील

साउथ एक्टर पवन कल्याण की अपकमिंग फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ की आखिरकार रिलीज डेट रिवील हो गई है। फैंस लंबे समय से ‘हरि हर वीरा मल्लू’ की रिलीज डेट का इंतजार कर रहे थे, अब मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट बता दी है। यह फिल्म 12 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

13:14 (IST) 17 May 2025
मधुमक्खी को देख घबराईं Emma Ston, Cannes 2025 से वीडियो वायरल

78वें कान फिल्म फेस्टिवल के चौथे दिन तमाम फिल्म स्टार्स ने शिरकत की। जहां से हॉलीवुड एक्ट्रेस एमा स्टोन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो रेड कार्पेट पर पोज दे रही हैं। मगर तभी एक मधुमक्ख एक्ट्रेस के पास आ जाती है, जिसे देखकर वो बुरी तरह से घबरा जाती हैं और नीचे की तरफ झुकने लगती हैं। इस दौरान एम्मा स्टोन के साइड में पेड्रो पास्कल और ऑस्टिन बटलर खड़े थे।

AUSTIN BUTLER and EMMA STONE!HILARIOUS!🤧🎥 Credits to the Owners #austinbutler #emmastone#eddington @Festival_Cannes pic.twitter.com/swzEn00pZ8— Ana Paula Sousa (@AnaPaul34250177) May 16, 2025
12:41 (IST) 17 May 2025
नैन्सी त्यागी ने कान्स वापसी के बाद किया इमोशनल पोस्ट, फैंस का जताया आभार

नैन्सी त्यागी ने एक बार फिर कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अपने खूबसूरत लुक से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए एक भावुक नोट भी लिखा। नैन्सी ने कैप्शन में लिखा, "फिर से कान्स, फिर से रेड कार्पेट, कभी सोचा नहीं था कि यह सफर इतना खूबसूरत होगा। दिल से शुक्रिया उन सभी का जो इस सफर में मेरे साथ हैं।"

12:33 (IST) 17 May 2025
रिटायरमेंट की अफवाहें के बीच अजित कुमार ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग

तमिल सुपरस्टार अजित कुमार के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेसिंग के प्रति अपने बढ़ते जुनून के चलते जब उनके फिल्मों से संन्यास लेने की खबरें सामने आईं, तब उन्होंने इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी है। अजित ने बताया कि वे नवंबर 2025 से एक नए प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू करेंगे, जो अप्रैल या मई 2026 में रिलीज हो सकती है। उन्होंने कहा कि वे रेसिंग और फिल्मों के बीच संतुलन बनाकर हर साल एक फिल्म लाना चाहते हैं। उन्होंने अपने करियर की सफलता का श्रेय उन निर्माताओं और निर्देशकों को दिया, जिन्होंने हमेशा उनके लक्ष्यों को समझा और समर्थन किया। अजित आखिरी बार हिट फिल्म 'गुड बैड अग्ली' में नजर आए थे, जिसे आदिक रविचंद्रन ने डायरेक्ट किया था।

12:13 (IST) 17 May 2025
कान्स 2025 में 7 मिनट की स्टैंडिंग ओवेशन पर भावुक हुए एक्टर

हॉलीवुड एक्टर जोआक्विन फीनिक्स हाल ही में 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म 'एडिंगटन' के प्रीमियर के दौरान रेड कार्पेट पर नजर आए। इस फिल्म में उनके साथ एम्मा स्टोन, ऑस्टिन बटलर और पेड्रो पास्कल भी अहम भूमिकाओं में हैं। प्रीमियर के दौरान जोआक्विन फीनिक्स को दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिला और उनकी दमदार परफॉर्मेंस के लिए उन्हें 7 मिनट लंबी स्टैंडिंग ओवेशन दी गई। इस भावुक पल में वे अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए और उनकी आंखों से आंसू निकल आए।

11:59 (IST) 17 May 2025
अगले साल ईद पर होगी ‘धमाल 4’ की रिलीज

बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक 'धमाल 4' को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। साल 2019 में रिलीज हुई 'टोटल धमाल' के बाद अब इसके चौथे पार्ट की तैयारी ज़ोरों पर चल रही है। मेकर्स ने जानकारी दी है कि 'धमाल 4' अगले साल ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म का निर्देशन एक बार फिर इंद्र कुमार कर रहे हैं। फिलहाल फिल्म की शूटिंग जारी है। खास बात यह है कि इस बार भी अजय देवगन फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, जैसे वह तीसरे पार्ट में दिखाई दिए थे।

09:44 (IST) 17 May 2025
खुद की बनाई सिल्वर ड्रेस में कान्स 2025 में चमकीं नैंसी त्यागी

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में नैंसी त्यागी की वापसी हो गई है। पिछले साल अपनी खुद की डिजाइन की गई ड्रेस में डेब्यू करने वाली इस इंफ्लुएंसर ने इस बार भी खुद ही एक खूबसूरत सिल्वर ड्रेस तैयार की है। उनके इस लुक को इंटरनेट पर खूब सराहना मिल रही है और लोग उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं।

09:18 (IST) 17 May 2025
जैकलीन फर्नांडीज ने खोला बॉलीवुड का सच

कान्स में THR से बात करते हुए जैकलीन फर्नांडीज ने बॉलीवुड के बारे में बात की है। उन्होंने कहा कि कई बार लोगों को लगता है कि अगर आप एक खास तरीके के दिखते हैं या एक खास पर्सनालिटी है, तो आपको सिर्फ वैसे ही रोल दिए जाने चाहिए। यही उनके करियर का हिस्सा भी रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने काम के लिए आभारी हैं, जिसने उन्हें यहां तक पहुंचाया है और बेहतरीन कलाकारों के साथ काम करने का मौका दिया है। लेकिन साथ ही उनकी चाह हमेशा से रही है कि वो और भी कुछ नया करें, खुद को चुनौती दें, सीखें और आगे बढ़ें। एक एक्टर के तौर पर यह हर किसी का हक है। लेकिन सबसे बड़ी मुश्किल यही रही है कि उन्हें उनके बाहरी इमेज के हिसाब से रोल ऑफर किए जाते हैं।

08:56 (IST) 17 May 2025
शाहरुख खान के 'मन्नत' की नई नेम प्लेट वायरल

शाहरुख खान इन दिनों मन्नत में नहीं रह रहे हैं क्योंकि वहां रिनोवेशन चल रहा है, लेकिन फैंस अब भी बंगले के बाहर आकर तस्वीरें खिंचवा रहे हैं। हाल ही में मन्नत के बाहर लगी नई नेम प्लेट का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें रस्टिक ब्राउन और सिल्वर रंग की पारंपरिक स्टाइल में 'MANNAT' और 'LAND'S END' लिखा दिख रहा है। फिलहाल शाहरुख और उनका परिवार पाली हिल के एक ड्यूप्लेक्स में रह रहा है।

08:50 (IST) 17 May 2025
नुसरत भरूचा ने मनाया 40वां जन्मदिन

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं, और सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं। छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत करने वाली नुसरत ने 2002 में टीवी शो ‘किटी पार्टी’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद 2006 में उन्हें पहली फिल्म ‘जय संतोषी मां’ मिली। हालांकि उन्हें असली पहचान मिली फिल्मों ‘प्यार का पंचनामा’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ से, जिन्होंने उन्हें युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय बना दिया। नुसरत ने रोमांटिक-कॉमेडी से लेकर हॉरर जैसी फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। हाल ही में उनकी हॉरर फिल्म ‘छोरी’ को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। आज नुसरत इंडस्ट्री की सफल अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं।

08:46 (IST) 17 May 2025
‘सितारे जमीन पर’ के बायकॉट की मांग के बीच आमिर खान प्रोडक्शन ने उठाया ये कदम

आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर की रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर इसे बायकॉट करने की मांग उठ रही है। लोगों का गुस्सा इस बात को लेकर है कि आमिर खान ने पहले भारत-पाकिस्तान तनाव और ऑपरेशन सिंदूर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी, लेकिन अब जब उनकी फिल्म रिलीज होने जा रही है, तब उन्होंने इस मुद्दे पर बयान दिया है। इसके बाद आमिर खान प्रोडक्शन ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल की डिस्प्ले पिक्चर हटाकर तिरंगे की फोटो लगा दी, लेकिन लोग इसे डैमेज कंट्रोल बता रहे हैं और अब भी नाराजगी जता रहे हैं। बता दें कि फिल्म में आमिर के साथ जेनेलिया देशमुख लीड रोल में हैं और यह 20 जून 2025 को रिलीज होगी।

07:59 (IST) 17 May 2025
जैकलीन फर्नांडीज पहले ही कान्स फेस्टिवल में कर चुकी हैं डेब्यू

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में जैकलीन फर्नांडीज की खूब चर्चा हो रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह पहली बार नहीं है जब वह कान्स में नजर आने वाली हैं। जैकलीन ने बताया है कि वह कान्स की अनुभवी हैं और उनका डेब्यू भी खास था। वह पहले मलेशिया की रानी के इनवीटेशन पर इस फेस्टिवल में शामिल हो चुकी हैं, लेकिन उस समय उनकी खबरें ज्यादा नहीं आईं।

07:55 (IST) 17 May 2025
कान्स 2025 में अनुपम खेर और रॉबर्ट डी नीरो की मुलाकात

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में एक्टर अनुपम खेर ने अपने दोस्त और मशहूर हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट डी नीरो से मुलाकात की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "कान्स में अब तक की सबसे प्यारी झप्पी मिली दुनिया के सबसे महान एक्टर से!" अनुपम ने बताया कि रॉबर्ट डी नीरो, उनकी पत्नी टिफनी और बेटी जिया से मिलकर उन्हें बहुत खुशी हुई। उन्होंने डी नीरो को कान्स के उद्घाटन समारोह में मिले प्रतिष्ठित पाल्मे डी'ओर अवॉर्ड के लिए बधाई भी दी।

07:50 (IST) 17 May 2025
Cannes 2025 के चौथे दिन एंजेलिना जोली से लेकर जोआक्विन फीनिक्स तक का दिखा ग्लैमर

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 के चौथे दिन स्टार्स का जलवा देखने को मिला है। हॉलीवुड एक्ट्रेस एमा स्टोन और एक्टर पेड्रो पास्कल ने रेड कार्पेट पर एंट्री लेते ही सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। वे अपनी नई फिल्म एडिंगटन के प्रीमियर में शामिल होने पहुंचे थे। इस खास मौके पर कई और बड़े सितारे भी नजर आए, जिनमें एंजेलिना जोली, जोआक्विन फीनिक्स और ऑस्टिन बटलर जैसे नाम शामिल हैं। सभी सेलेब्स अपने खास अंदाज में फैंस और मीडिया को इंप्रेस करते दिखे, जिससे रेड कार्पेट का माहौल और भी शानदार हो गया।

07:26 (IST) 17 May 2025
कान्स 2025 में नितांशी गोयल ने बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों को दी खास श्रद्धांजलि

17 साल की एक्ट्रेस नितांशी गोयल ने 2025 कान्स फिल्म फेस्टिवल में शानदार डेब्यू किया है। उन्होंने रेड कार्पेट पर पुराने दौर की बॉलीवुड एक्ट्रेसेज को खास तरीके से श्रद्धांजलि दी। लापता लेडीज से चर्चा में आई नितांशी ने आइवरी रंग की साड़ी पहनी थी, जिसमें बालों में लगाए हेयरपिन्स पर मधुबाला, नरगिस, मीना कुमारी, रेखा और श्रीदेवी जैसी दिग्गज अभिनेत्रियों की तस्वीरें थीं। उनका यह लुक शाही अंदाज में भारतीय सिनेमा की विरासत को दर्शा रहा था। एक्ट्रेस के इस लुक की खूब तारीफ हो रही है।

07:08 (IST) 17 May 2025
शाहरुख खान की 'किंग' में काैन-कौन से स्टार नजर आएंगे?

शाहरुख खान की एक्शन-थ्रिलर 'किंग' की स्टार कास्ट का खुलासा हो गया है। फिल्म में शाहरुख एक किलर के रोल में नजर आएंगे, जबकि सुहाना खान उनकी स्टूडेंट की भूमिका निभा रही हैं। रानी मुखर्जी सुहाना की मां बनी हैं, वहीं दीपिका पादुकोण का स्पेशल कैमियो है। अभिषेक बच्चन खलनायक के रोल में दिखेंगे और अनिल कपूर शाहरुख के बॉस बने हैं। फिल्म में जैकी श्रॉफ, जयदीप अहलावत, अरशद वारसी और अभय वर्मा भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। ‘किंग’ 2026 में रिलीज होगी।

First published on: May 17, 2025 07:03 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.