अनिल रविपुडी द्वारा निर्देशित चिरंजीवी की 157वीं फिल्म को लेकर बड़ी खबर आई है। इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार नयनतारा की एंट्री हो गई है। नयनतारा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा, 'हैट-ट्रिक फिल्म ारा के लिए आपका स्वागत है! अनिल रविपुडी के साथ हमारी मेगा 157 जर्नी में आपको शामिल करके खुशी हुई।'
https://www.instagram.com/p/DJvlhDtPSiF/