'प्लेग्राउंड 3' के विनर चिराग नांगरू ने चौंकाने वाला खुलासा किया है कि शो जीतने के बावजूद उनको अभी तक शो की ट्रॉफी नहीं मिली है। चिराग नांगरू ने टेली मसाला को पूरी कहानी बताई है और कहा कि कैसे उनसे ट्रॉफी एल्विश यादव के नाम पर ली गई थी, मगर अभी तक वापस नहीं की है।
https://www.instagram.com/p/DJwEPALiqVi/