Emergency Movie Review (Navin Singh Bhardwaj): बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की इमरजेंसी मूवी आज यानी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। रिलीज से पहले ही मूवी काफी विवादों में घिर गई थी, अब फाइनली ये मूवी सिनेमाघरों में आ गई है। वहीं मूवी का पहला रिव्यू भी सामने आ गया है। कास्ट की एक्टिंग से लेकर मूवी की कहानी तक हम आपको सब बताने जा रहे हैं। फिल्म को देखने से पहले ये रिव्यू जरूर पढ़ लें। आइए आपको भी बताते हैं आखिर मूवी कैसी है?
कहानी
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर बनी इस मूवी में कंगना रनौत ने इंदिरा का किरदार निभाया है। इसमें साल 1975 से 1977 तक चली इमरजेंसी से लेकर इंदिरा गांधी की कहानी तक भी शामिल हैं। कंगना रनौत की ये मूवी कूमी कपूर की किताब द इमरजेंसी : ए पर्सनल हिस्ट्री पर बेस्ड है। इसमें बताया है कि उस दौरान राजनीतिक विरोधियों को कैद कर, प्रेस पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। विरोधी पार्टी के अध्यक्ष जय प्रकाश नारायण ने भी इसे ‘भारतीय इतिहास की सर्वाधिक काली अवधि’ कह दिया था।
यह भी पढ़ें: Azaad Movie Review: इंसान और घोड़े के बीच यूनिक फ्रेंडशिप ने जीता दिल, जानें क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है। प्रधानमंत्री की शपथ ग्रहण से लेकर उनकी मृत्यु तक मूवी में बखूबी दिखाया गया है। उनके जीवन की कहानी मूवी में 2 घंटे 27 मिनट में दिखाई गई। मूवी में असम और चीन के बीच सुलह, त्रिपुरा के बर्बर हालत और बांग्लादेश को आजाद राष्ट्र बनाने की कहानी भी दिखाई गई है। वहीं मूवी में संजय गांधी और उनकी मां इंदिरा के बीच की बॉन्डिंग को भी दिखाया गया है। कंगना रनौत ने इंदिरा की भूमिका निभाते हुए बहुत एहतियात बरती है।
डायरेक्टर, राइटिंग और म्यूजिक
कंगना रनौत के डायरेक्शन में बनी इस मूवी ने काफी विवादों के बाद थिएटर में दस्तक दी। डायलॉग्स के मामले में कंगना के साथ रितेश शाह और तन्वी केसरी पशुमार्थी ने खूब मेहनत की है। मूवी की कहानी स्क्रीन पर भागती नजर आई। इसमें पंडित नेहरू का मुश्किल वक्त और लाल बहादुर शास्त्री की हत्या को इतने फटाफट दिखाया है कि आप किरदारों से मुलाकात तक नहीं कर पाएंगे। मूवी में राजीव गांधी को चुपचाप बैठे हुए दिखाया गया है। इंदिरा के जीवन के तमाम महत्वपूर्ण मुद्दों को अच्छे से दिखाया गया है। मूवी के डायलॉग्स और बैकग्राउंड म्यूजिक को काफी अच्छे से कहानी में फिट किया गया है। वहीं मूवी में गाने जबरदस्ती डाले गए है, जिससे मूवी कमजोर लगने लगी।
एक्टिंग
मूवी में एक्टिंग की बात करें तो सभी एक्टर्स ने अच्छे से काम किया है। कंगना रनौत ने इंदिरा गांधी के किरदार को बखूबी निभाया है। वहीं फिल्म के लिए उन्होंने अच्छी कास्टिंग भी की। अनुपम खेर, दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और विशाक नायर ने कमाल का काम किया है।
फाइनल वर्डिक्ट
कंगना रनौत की इस मूवी का काफी लंबे समय से दर्शकों को इंतजार था। कंगना ने मूवी में इंदिरा गांधी का किरदार निभाकर बहुत तारीफें बटोरी हैं। उन्होंने मूवी में बेहतरीन एक्टिंग करके साबित कर दिया है कि वो भी किसी से कम नहीं हैं। वहीं मूवी को बड़े पर्दे पर देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Paatal Lok 2 Review: फिर ‘पाताल लोक’ की साजिशों में उलझे हाथीराम चौधरी, देखने से पहले पढ़ लें रिव्यू